बरेली: प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को प्रमाण पत्र मिलते ही खिले चेहरे

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण काल में हजारों छात्र घर बैठे रहे। इनका हुनर निखारने के लिए प्रशासन की ओर से ऑनलाइन ‘हुनर’ सर्च फॉर टेलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें बेसिक व माध्यमिक स्कूलों के 26000 छात्र-छात्राओं नें पंजीकरण किया गया था। इनमें से 16000 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगित में …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण काल में हजारों छात्र घर बैठे रहे। इनका हुनर निखारने के लिए प्रशासन की ओर से ऑनलाइन ‘हुनर’ सर्च फॉर टेलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें बेसिक व माध्यमिक स्कूलों के 26000 छात्र-छात्राओं नें पंजीकरण किया गया था। इनमें से 16000 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगित में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को संजय कम्युनिटी हॉल में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने मां सरस्वती दीप प्रजल्वित कर कार्यक्रम को आरंभ किया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर अपनी प्रस्तुति दी। हुनर प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं ने मंच पर पहुंचकर अपने विषय का प्रदर्शन किया।
इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, सीडीओ ने हुनर प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं प्रमाण पत्र दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के रिजल्ट बनाने में शहर के जयनारायण इंटर कॉलेज और विद्या भवन पब्लिक स्कूल का सहयोग रहा। इस मोके पर बीएसए विनय कुमार, बीईओ भानुशंकर गंगवार, अमन गुप्ता एसआरजी डा. अनिल चौबे एआरपी और संकुल शिक्षकों ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।
चार छात्र-छात्राओं को मिला राज्यस्तरीय पुरस्कार
मिशन प्रेरणा के तहत मेरी उड़ान प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय रजऊ के पंकज मौर्य, प्राथमिक विद्यालय सुदंर गौंटिया के प्रेमशंकर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय सुभाषनगर की गिरीश कुमारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोहरा की छाया देवी को राज्य स्तरीय विजेता के प्रमाण पत्र दिए गए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय अटाकायस्थान, भोजीपुरा के अमित कुमार ने बताया कि वह कक्षा सात में पढ़ते हैं। उन्हें सीनियर क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला है। उनका कहना है कि वह अपने इस हुनर के माध्यम से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करना चाहते हैं।
जीआरएम स्कूल की 10वीं की छात्रा खुशी सिहं ने बताया कि उन्होंने सीनियर कॉटन क्राफ्ट प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें उनका तीसरा स्थान रहा है। खुशी ने बताया कि पुरस्कार पाकर वह बहुत खुश हैं।
मिशन प्रेरणा के तहत आयोजित मेरी उड़ान प्रतियोगिता में प्रदेश स्तरीय पर पुरस्कार प्रेमशंकर को दिया गया। वह प्राथमिक विद्यालय सुदंर गौंटिया, शेरगढ में पढ़ते हैं। उन्होंने वेस्ट मैटेरियल से क्राफ्ट बनाया था। उनका कहना है कि वह वेस्ट मैटेरियल से अच्छी- अच्छी चीजे तैयार करते हैं।