Aryan Khan Drug Case: 13 अक्टूबर को होगी बेल पर सुनवाई, 3 दिन और जेल में रहेंगे स्टार किड

Aryan Khan Drug Case: 13 अक्टूबर को होगी बेल पर सुनवाई, 3 दिन और जेल में रहेंगे स्टार किड

मुंबई। ड्रग्स केस मामले में आर्यन खान बुरी तरह फंसते जा रहे हैं। वकीलों ने एक बार फिर सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। इस पर कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई की तारीख 13 अक्‍टूबर को दोपहर 2:45 पर करने का फैसला किया है। अब बुधवार को आर्यन खान की जमानत पर …

मुंबई। ड्रग्स केस मामले में आर्यन खान बुरी तरह फंसते जा रहे हैं। वकीलों ने एक बार फिर सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। इस पर कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई की तारीख 13 अक्‍टूबर को दोपहर 2:45 पर करने का फैसला किया है। अब बुधवार को आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी।

एनसीबी ने पेपरवर्क का हवाला देते हुए बुधवार तक जवाब दाखिल करने का समय मांगा है। उनका कहना है कि अभी पेपरवर्क में कुछ काम बाकी है जिस वजह से उन्हें समय लग रहा है।  एनसीबी बुधवार सुबह 11 बजे तक अपना जवाब दाखिल करेगी।  बता दें आर्यन इस वक्त आर्थर रोड जेल में बंद हैं और अब उन्हें तीन दिन और जेल में काटने होंगे।

आर्यन खान 14 दिनों की हिरासत में हैं। ड्रग्स मामले के इस केस में एनसीबी ने और 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो विदेशी लोग भी शामिल हैं।

क्यों नहीं मिल सकी बेल?

आर्यन खान के वकीलों, सीनियर एडवोकेट अमित देसाई और एडवोकेट सतीश मानशिंदे सुबह साढ़े 10 बजे ही कोर्ट पहुंच गए थे। लेकिन एनसीबी का केस लड़ रहे स्पेशल पब्ल‍िक प्रॉसीक्यूटर AM Chimalker ने कहा कि जांच-पड़ताल जारी होने के चलते उन्हें सबूत इकट्ठा करने में समय लग रहा है और उन्हें जवाब दाखिल करने में एक हफ्ते का समय चाहिए। हालांकि बहस के बाद जज वीवी पाटिल ने एनसीबी को बुधवार 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तक जवाब दाखिल करने का समय दिया। अब बुधवार को आर्यन की जमानत पर सुनवाई होगी।

बता दें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप से गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने आर्यन के साथ ही 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था जिनके पास से ड्रग्स बरामद किए गए थे।

 

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल
संतकबीर नगर: हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
12 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का जन्म
प्रयागराज : केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच सौंपने के नियमों को किया स्पष्ट