सिडनी: सौ दिन के लॉकडाउन के बाद, कुछ लोगों के लिए कई खुलीं गतिविधियां

सिडनी: सौ दिन के लॉकडाउन के बाद, कुछ लोगों के लिए कई खुलीं गतिविधियां

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में 100 से भी अधिक दिन तक लॉकडाउन रहने के बाद, सोमवार को पहली बार जिम, कैफे, हेयर ड्रेसर की दुकानें पूर्ण टीकाकरण करवा चुके लोगों के लिए फिर से खुल गयीं। न्यू साउथ वेल्स राज्य में रहने वाले 16 वर्ष और अधिक आयु के 70 फीसदी लोगों …

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में 100 से भी अधिक दिन तक लॉकडाउन रहने के बाद, सोमवार को पहली बार जिम, कैफे, हेयर ड्रेसर की दुकानें पूर्ण टीकाकरण करवा चुके लोगों के लिए फिर से खुल गयीं। न्यू साउथ वेल्स राज्य में रहने वाले 16 वर्ष और अधिक आयु के 70 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है, इसे देखते हुए ही सिडनी ने इन गतिविधियों को पुन: शुरू करने का फैसला लिया।

सोमवार तक 73.5 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और 90 फीसदी लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है। जैसे ही 80 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा, कोरोना वायरस के कारण लगाई गई अन्य पाबंदियां भी हटा दी जाएंगी। न्यू साउथ वेल्स के लोग पिछले वर्ष मार्च के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर जा सकेंगे। बीते 24 घंटे में न्यू साउथ वेल्स में संक्रमण के 496 मामले सामने आए हैं और आठ संक्रमितों की मौत हुई है।

वहीं विक्टोरिया राज्य में इस अवधि में संक्रमण के 1,612 मामले आए और यहां भी आठ लोगों की मौत हुई। सिडनी में लॉकडाउन 26 जून को शुरू हुआ था जब सिडनी से लेकर मेलबर्न तक कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक स्वरूप डेल्टा का प्रकोप था।

यह भी पढ़े-

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने की तैयारी में जीएफपी

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक