बरेली: चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी, रिपोर्ट

मीरगंज, अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव में मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों की चोरी करके भाग गए। सुबह जब पीड़ित ने घर के ताले टूटे देखे तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित परिवार ने थाना मीरगंज में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव नंदगांव निवासी ओमकार ने बताया कि उसके घर के …
मीरगंज, अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव में मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों की चोरी करके भाग गए। सुबह जब पीड़ित ने घर के ताले टूटे देखे तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित परिवार ने थाना मीरगंज में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव नंदगांव निवासी ओमकार ने बताया कि उसके घर के पास ही बेटे का घर है।
शुक्रवार की रात किसी समय अज्ञात लोगों ने बेटे के मकान का ताला तोड़ दिया। इसके बाद चोर नल की मोटर, दो बक्शे जेवर आदि समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। सुबह पांच बजे जब वह उठा और टहलने के लिए निकला तो बेटे के घर के ताले टूटे हुए देखे, तब उसके होश उड़ गए। जानकारी को तो पता चला कि चोर घर में रखा कीमती सामान चुरा ले गए हैं।
ओमकार ने बताया कि उनका बेटा दिल्ली में नौकरी करता है। वह वहीं परिवार सहित रहता है। पीड़ित ने थाना मीरगंज में तहरीर देकर चोरों का पता लगाने की गुहार पुलिस से की है।