वाहनों को रूसी बाइपास एवं नारायण नगर में ही रोका जाए-संयुक्त मजिस्ट्रेट

नैनीताल, अमृत विचार। अब वीकेंड में पर्यटकों के वाहनों से जाम का झंझट नहीं होगा। त्योहारी सीजन व वीकेंड में पर्यटकों के वाहनों की पार्किंग के लिए झंझट नहीं होगा। प्रशासन ने रूसी बाइपास और नारायण नगर में पार्किंग के लिए संभावित जगहों का निरीक्षण किया। शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने रूसी बाईपास …
नैनीताल, अमृत विचार। अब वीकेंड में पर्यटकों के वाहनों से जाम का झंझट नहीं होगा। त्योहारी सीजन व वीकेंड में पर्यटकों के वाहनों की पार्किंग के लिए झंझट नहीं होगा। प्रशासन ने रूसी बाइपास और नारायण नगर में पार्किंग के लिए संभावित जगहों का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने रूसी बाईपास व नारायण नगर में संभावित वाहन पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अनलॉक होने के बाद वीकेंड में नैनीताल में पर्यटकों की संख्या मे इजाफा हुआ है। पर्यटकों की आमद से चौपहिया व दोपहिया वाहनों का दवाब बढ़ जाता है।
वहीं सड़कों पर वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़े होने पर शहर में जाम का झाम बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि नैनीताल में 70 % वाहन पार्किंग में खड़े होते हैं तो बाहर से आने वाले वाहनों को शहर से बाहर ही पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। शहर के बाहर बनाई अस्थाई पार्किंगों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
जैन ने कहा कि नैनीताल रूसी बाइपास पार्किंग में बिजली, पानी, शौचालय, कैंटीन आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चौपहिया वाहनों को रूसी बाइपास एवं नारायण नगर में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की है। दोपहिया वाहनों को भी रूसी बाइपास व नारायण नगर पार्किंग में ही रोका जाएगा ।
भवाली से आने वाले पर्यटकों के दोपहिया वाहनों को कैंटोन्मेंट में रोका जाएगा और शटल सेवा से नैनीताल लाया जाएगा।
‘मेट्रोपोल पार्किंग से मलबा, रेता हटाकर वाहन खड़े करवाएं’
संयुक्त मजिस्ट्रेट जैन ने मेट्रोपोल पार्किंग से निर्माण सामग्री, मलबा हटाकर अधिक वाहन की पार्किंग के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिए। पार्किंग शुल्क वसूलने के भी निर्देश दिए ताकि सड़कों पर वाहनों की पंक्ति नहीं लगे और जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने तल्लीताल धर्मशाला के पास अवैध पार्किंग नहीं करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान नगरपालिका ईओ अशोक वर्मा, मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह, जलसंस्थान जेई रवि पाठक, मल्लीताल व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, अनिल जोशी, उमेश चंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे।