राजभवन के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कार्यकर्ता

राजभवन के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कार्यकर्ता

लखनऊ। गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल से मिलना चाहता था, लेकिन अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना और नेता विधान परिषद दीपक सिंह, प्रवक्ता अंशू अवस्थी,सचिन रावत, आलिफ पठान,युवा …

लखनऊ। गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल से मिलना चाहता था, लेकिन अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना और नेता विधान परिषद दीपक सिंह, प्रवक्ता अंशू अवस्थी,सचिन रावत, आलिफ पठान,युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव, अब्बास हैदर समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि भाजपा नैतिक अधिकारों को कुचल रही है, हम झुकेंगे नहीं।

वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अजय कुमार लल्लू ने लखीमपुर हिंसा को लेकर सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटे अपराधियों कर घरों पर बुलडोजर चलवाने वाले हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आखिर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के घर कब बुलडोजर चलवाएंगे? दरअसल, इस घटना के आरोप गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर लग रहै हैं, और विपक्षी पार्टियों द्वारा उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।

ताजा समाचार

Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट