लखीमपुर हिंसा: संबित पात्रा बोले- राहुल वोटों की खेती करने का कर रहे हैं प्रयास, इससे बचिए

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर यूपी और केंद्र सरकार पर हमला किया। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल जी वोटों की खेती करने का प्रयास कर रहे हैं, इससे आप बचिए। वह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे और जो भ्रम फैलाने का काम …
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर यूपी और केंद्र सरकार पर हमला किया। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल जी वोटों की खेती करने का प्रयास कर रहे हैं, इससे आप बचिए। वह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे और जो भ्रम फैलाने का काम उन्होंने किया है। उसको खत्म करने का काम हमारा है।
राहुल जी आप जो वोटों की खेती करने का प्रयास कर रहे हैं, इससे आप बचिए।
देश में सबसे महत्वूपर्ण विषय है शांति की स्थापना।
हिंसा न हो, शांति रहे, हम विकास के पथ पर अग्रसर हों, हर जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी का ये कर्तव्य है।
– डॉ. @sambitswaraj
— BJP (@BJP4India) October 6, 2021
संबित पात्रा ने कहा कि लखीमपुर में जो भी हुआ वो दुखद है. किसानों और प्रशासन के बीच में समझौता हुआ है। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने पोस्टमार्टम पर सवाल उठा दिए क्या वो एक्सपर्ट है जब किसी ने सवाल नहीं किया तो राहुल ने सवाल क्यों उठाए?
लखीमपुर हिंसा का क्या है मामला
रविवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के गावं में कुश्ती प्रतियोगिता थी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान विरोध करने
के लिए पहुंचे थे। किसानों ने आरोप लगाया है कि किसानों के प्रदर्शन से नाराज होकर मंत्री के बेटे के काफिले की गाड़ियों ने किसानों को कुचला दिया। इस हादसे में चार किसानों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े-
लखीमपुर हिंसा: किसान गुरविंदर का दोबारा पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार, अब रिपोर्ट का इंतजार