रोडवेज संविदा कर्मचारियों ने दिया धरना, बोले हमें भी समान काम समान वेतन दो

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन का एक दिनी धरना मंगलवार को हल्द्वानी बस स्टेशन और काठगोदाम डिपो में शुरू हो गया है। संविदा श्रेणी कर्मी स्थायीकरण या स्थायी किए जाने तक समान काम समान वेतन की व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं। आज सुबह 10 बजे से शाम …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन का एक दिनी धरना मंगलवार को हल्द्वानी बस स्टेशन और काठगोदाम डिपो में शुरू हो गया है। संविदा श्रेणी कर्मी स्थायीकरण या स्थायी किए जाने तक समान काम समान वेतन की व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहे हैं। आज सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक संगठन से जुड़े करीब 400 चालक परिचालक धरने पर बैठ गए हैं।
इसके चलते यहां बसों का संचालन प्रभावित हो गया। लोकल रूटों पर बस संचालन न होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संगठन के प्रदेश महामंत्री विरेंद्र सिंगवाल ने बताया कि लगातार निगम प्रबंधन और शासन के सामने अपनी मांगे रख चुके हैं। लेकिन कोरे आश्वासनों के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा है। बताया आज सिर्फ धरना दे रहे हैं। मांगों की पूरा नहीं किया गया तो 20 अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।