हरदोई: नमो प्रश्नोत्तरी के प्रतियोगियों को अध्यक्ष ने दिया प्रशस्ति पत्र

हरदोई: नमो प्रश्नोत्तरी के प्रतियोगियों को अध्यक्ष ने दिया प्रशस्ति पत्र

हरदोई। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे मनाए जा रहे सेवा एवं समर्पण सप्ताह के अंतर्गत भाजयुमों द्वारा आयोजित नमो प्रश्नोत्तरी के प्रतियोगियों को मंगलवार को अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती ने भाजपा कार्यालय  मे प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि पीएम …

हरदोई। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे मनाए जा रहे सेवा एवं समर्पण सप्ताह के अंतर्गत भाजयुमों द्वारा आयोजित नमो प्रश्नोत्तरी के प्रतियोगियों को मंगलवार को अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती ने भाजपा कार्यालय  मे प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत पूरे देश मे मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जनहित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु नमो क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

भाजपा सरकार में युवाओं को अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए हर क्षेत्र में अवसर मिल रहे हैं। इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारती हैं और उनके मानसिक विकास मे सहायक होती हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से मानसिक विकास सहित प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री