हल्द्वानी: आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया 5 अक्तूबर तक बढ़ाई

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रशिक्षण निदेशालय ने प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 11 हजार से अधिक युवाओं को विकल्प भरने के लिए 5 अक्तूबर तक का मौका दिया है। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। राज्य के 89 आईटीआई में राष्ट्रीय व्यावसायिक …
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय औद्योगिक एवं प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रशिक्षण निदेशालय ने प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 11 हजार से अधिक युवाओं को विकल्प भरने के लिए 5 अक्तूबर तक का मौका दिया है। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
राज्य के 89 आईटीआई में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के तहत संचालित होने वाले 30 ट्रेडों में इस बार 8348 सीटों पर प्रवेश होने हैं। डीजीटी (डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेनिंग) की ओर से निर्देश मिलने के बाद प्रशिक्षण निदेशालय ने युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। 15 सितंबर तक चली प्रक्रिया में 9500 युवाओं ने आवेदन किया था। इसके बाद तिथि 22 सितंबर और फिर 26 सितंबर तक विस्तारित की गई। अब आवेदनों की संख्या 11078 तक पहुंच गई है।
इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर चुके युवाओं को फार्म में किसी भी तरह के संशोधन करने के लिए भी 26 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई थी। वहीं, एक अक्तूबर तक आवेदकों को विकल्प पत्र भरना था। इसके जरिये युवा अपनी पसंद के आईटीआई और ट्रेड चुन सकते हैं। आवेदनों को देखते हुए विकल्प भरने की अंतिम तिथि दो कार्य दिवसों के लिए विस्तारित की गई है।