महंत केस: बकाएदारों की जांच करेगी सीबीआई, जल्द हो सकती है पूछताछ, जानें मामला

लखनऊ। महंत नरेन्द्र गिरि संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई सुसाइड नोट में लिखे गए बकाएदारों के नाम की जांच करेगी। महंत नरेन्द्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में आदित्य मिश्रा और शैलन्द्र सिंह सेंगर का जिक्र किया था। उसमें उन्होंने 25-25 लाख रुपए उधार दिए जाने की बात लिखी थी और कहा महंत बलवीर गिरि …
लखनऊ। महंत नरेन्द्र गिरि संदिग्ध मौत मामले में सीबीआई सुसाइड नोट में लिखे गए बकाएदारों के नाम की जांच करेगी। महंत नरेन्द्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में आदित्य मिश्रा और शैलन्द्र सिंह सेंगर का जिक्र किया था। उसमें उन्होंने 25-25 लाख रुपए उधार दिए जाने की बात लिखी थी और कहा महंत बलवीर गिरि से बकाया वसूल करने के लिए कहा था। सीबीआई इस बात का पता लगा रही है कि आखिर महंत नरेन्द्र गिरि ने इतने पैसे क्यों उधार दिए थे। इसका कनेक्शन तलाशा जा रहा है। इन नामों के अलावा भी सीबीआई कई और लोगों के विषय में पता कर रही है जो महंत नरेन्द्र गिरि की मौत से पहले मठ में मुलाकात करने आते थे। उनकी मौत से पहले किन-किन लोगों से उनकी बातचीत हुई थी।
बीते 20 सितम्बर से पहले कौन-कौन लोगों ने महंत को फोन किया था। बताया जा रहा है कि सीबीआई बकाएदार आदित्य मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह सेंगर उनके कितने करीब थे कि जिन्हे महंत इतने रुपए उधार दे दिए। सीबीआई अपनी टाॅप टेन लिस्ट में आदित्य मिश्रा और शैलेन्द्र सिंह दोनों का नाम शामिल कर चुकी है। ये दोनों कहां और पैसे किस एवज में उधार लिए गए थे। यह कितना सच है और ऐसे कितने लोग है जो आदित्य और शैलेन्द्र की तरह महंत से उधार लिया था। इसकी भी सीबीआई छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस तरह से मुख्य आरोपी आनंद गिरि से महंत नरेन्द्र गिरि का विवाद हुआ था।
उसी तरह से हनुमान मंदिर में लडडू बेचने वाला आदित्य मिश्रा से भी महंत की कहासुनी हुई थी जिसके बाद उसने दुकान बंद कर दी थी। महंत ने ही उसकी दुकान खुलवाई थी। वहीं शैलेन्द्र सिंह सेंगर की भी महंत से बहुत नजदीकियां थी। इसी वजह से वह मठ की जमीन का सौदा करवाने के लिए प्रापर्टी डीलरों से संपर्क करता था। जिसे महंत ने उसे कई बार मना भी किया था और उससे नाराज चल रहे थे। जिसके बारे सीबीआई पता लगा की काेशिश कर रही है कि आखिर इतना सबकुछ होने के बाद भी महंत ने इन्हें रुपए क्यों दिए थे। क्या ये रुपए विवाद से पहले दे रखा था। या फिर पैसे न देने की वजह से ही महंत से उनका विवाद चल रहा था।
महंत नरेन्द्र गिरि की षोडषी में जुटेगें हजारों साधु-संत
आगामी 5 अक्टूबर को आयोजित महंत नरेन्द्र गिरि की षोडषी की तैयारियां पूरी हो चुकी है। षोडषी के अवसर पर हरिद्वार के अखाडे़ को विशेष निमंत्रण दिया गया है। इसके अलावा करीब 10 हजार से अधिक साधु संत और विभिन्न अखाड़ो, मठ, मंदिरों से जुडे महंत को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को लेकर प्रयागराज में अभी से महंत नरेन्द्र गिरि के शुभचितंक और बाघम्बरी मठ के सेवादार तैयारियाें का जायजा ले रहे है। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाडा परिषद से जुडे़ तमाम महंत शामिल हो रहे हैं।