अयोध्या: जनाबे अली असगर का झूला जामा मस्जिद से लाया गया इमामबाड़ा

अयोध्या। इमामबाड़ा जवाहर अली खां में रविवार को अंजुमन गुंचाये मज़लूमिया के संयोजन में शबबेदारी सम्पन्न हुई। इसमें शहर की अंजुमनों ने अर्शी फैजाबादी के मिसरे तरआ “अली की शान दिखाने को आ गए असगर” पर अपने तरही कलाम पढ़े। शबबेदारी के अंत मे जनाबे अली असगर का झूला जामा मस्जिद से इमामबाड़ा लाया गया। …
अयोध्या। इमामबाड़ा जवाहर अली खां में रविवार को अंजुमन गुंचाये मज़लूमिया के संयोजन में शबबेदारी सम्पन्न हुई। इसमें शहर की अंजुमनों ने अर्शी फैजाबादी के मिसरे तरआ “अली की शान दिखाने को आ गए असगर” पर अपने तरही कलाम पढ़े। शबबेदारी के अंत मे जनाबे अली असगर का झूला जामा मस्जिद से इमामबाड़ा लाया गया।
शहर की अंजुमनों में मसूमिया राठहवेली ने “इमामे वक्त की आवाज सुन के झूले से,अली की शान दिखाने को आ गए असगर” अब्बासिया मोती मस्जिद ने “उखाड़ दे दरे खैबर जो खोल दे मुट्ठी, अली की शान दिखाने को आ गए असगर” व हुसैनिया वजीरगंज ने “गुरूरो मरहबो अंतर दिखा रहे थे लई, अली की शान दिखाने को आ गए असगर” व बज्मे नासिरया इमामबाड़ा ने अपने तरहीकलाम पढ़े। मजलिस मौलाना वसी हसन खा व तकरीर मौलाना नदीम रजा जैदी ने की।
संचालन हामिद जाफर मीसम ने किया। शबबेदारी के अंत मे जनाबे अली असगर का झूला जामा मस्जिद से इमामबाड़ा लाया गया जिसमें शहर की सभी अंजुमनों ने नौहे पढ़े। पेशखानी मो हसनैन, सिब्तेन मेहदी श्यावर, इमरान जैदी चिन्टू ने की। अंत मे अंजुमन के अध्यक्ष शुजात हुसैन वसीम, सेक्रेट्री सिब्तेन मेहदी शावर ने आये हुए सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर शादाब हुसैन राजन, कैसर मेहदी, कासिम मेहदी रूही, कामिल हसनैन, वसी हैदर गुड्डू, हसन इकबाल आदि लोग मौजूद थे।