बरेली: 2022 को लेकर सपा कार्यकत्रियों में जोश भर गईं प्रदेशाध्यक्ष लीलावती

बरेली: 2022 को लेकर सपा कार्यकत्रियों में जोश भर गईं प्रदेशाध्यक्ष लीलावती

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं में जोश भरने और उनकी नब्ज टटोलने के लिए अब सपा महिला सभा ने तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है। आईएमए हाल में सपा महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं के भव्य सम्मेलन को आयोजित कर पार्टी की अग्रिम रणनीति पर विस्तार से …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं में जोश भरने और उनकी नब्ज टटोलने के लिए अब सपा महिला सभा ने तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है। आईएमए हाल में सपा महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं के भव्य सम्मेलन को आयोजित कर पार्टी की अग्रिम रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने की।

कार्यक्रम में बरेली की 9 विधानसभाओं से बड़ी संख्या में महिलाएं इकट्ठा हुईं। मुख्य अतिथि लीलावती ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। महिला अपराधों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। मोदी और योगी सरकार बात तो महिला सशक्तिकरण की करती है लेकिन महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध पर मौन धारण किए रहती है।

केंद्र व राज्य की सरकार ने कोरोना काल में बच्चों के हाथ से कलम छीनने का काम किया है। कोरोना संक्रमण काल में सरकार के गैर जिम्मेदाराना कार्यों के कारण प्रदेश का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सभी महिला कार्यकर्ताओं को सरकार बनाने के लिए संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री साधना मिश्रा, भारती चौहान, नीरज तिवारी, सुनीता यादव, रेहाना बी, दीप्ति पांडेय, जैनब फातिमा, कल्पना सागर, सीमा श्रीवास्तव, राजदेवी चौधरी, शालिनी सिंह, सोनम मौर्य, नीलम वर्मा, शांति सिंह, साधना मिश्रा, गुड़िया गंगवार, चितवन कौर, कमलेश रत्नाकर, सुनीता दिवाकर आदि मुख्य भूमिका में रहे। इस कार्यक्रम में शमीम खां सुल्तानी, भगवत सरन गंगवार ,पूर्व विधायक विजय पाल, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, रविन्द्र यादव ,गौरव सक्सेना , डॉ अनीस बेग, गोपाल कश्यप, राजेश अग्रवाल, गौरव जयसवाल पवन सक्सेना, कलीमउदीन, डॉ जिराज यादव, असलम खान आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

जौनपुर में सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, ईदगाह पर सुनिश्चित करें साफ-सफाई, एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
25 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज
ब्रह्मांड जीत गया है, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, मौत सजा थोड़ी है, ये जिंदगी सजा है…द एंड; Kanpur में स्टेटस लगा MBA छात्र ने दी जान 
मुंबई: धारावी इलाके में बड़ा हादसा, ट्रक में सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग
दिल्ली ने जीता रोमांचक मैच, आशुतोष शर्मा की पारी लखनऊ पर पड़ी भारी, एक विकेट से हराया
केजीएमयू: शताब्दी भवन से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी युवती की मौत