हल्द्वानी की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस की लगी ‘क्लास’

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की सड़कों पर लगने वाले जाम और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने पहल की है। बुधवार को एसपी यातायात हरीश वर्मा ने कोतवाली परिसर में यातायात पुलिस, सीपीयू की संयुक्त रूप से निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की सड़कों पर लगने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की सड़कों पर लगने वाले जाम और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने पहल की है। बुधवार को एसपी यातायात हरीश वर्मा ने कोतवाली परिसर में यातायात पुलिस, सीपीयू की संयुक्त रूप से निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की सड़कों पर लगने वाले जाम के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में डायवर्जन के साथ ही पार्किंग के नए स्पॉट खोजने होंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जाम की स्थिति से निपटने के गुर दिए।

एसपी यातायात हरीश वर्मा ने बताया कि काठगोदाम की तरफ से आने वाले पर्यटकों को नरीमन चौराहे से गौला बाईपास होते हुए बरेली रोड पहुंच सकते हैं। इसी तरह से कालाढूंगी जाने वाले वाहनों को कॉलटैक्स से बिठौरिया बाईपास सड़क होते हुए लालडांठ पर बाजपुर बस अड्डे के पास पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए पार्किंग स्थल भी खोजे गए हैं। जल्द शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन देखने को मिलेगा।