आईआईटी मद्रास के पुराने छात्र लाएंगे 10 लाख लोगों के जीवन में बदलाव, शुरू किया ‘मिशन मिलियन स्माईल’

आईआईटी मद्रास के पुराने छात्र लाएंगे 10 लाख लोगों के जीवन में बदलाव, शुरू किया ‘मिशन मिलियन स्माईल’

चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के पुराने छात्रों ने अगले दो साल में देश और दुनिया भर के कम से कम 10 लाख लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लक्ष्य से ‘मिशन मिलियन स्माईल’ शुरु किया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आईआईटी मद्रास के एलुमनी एसोसिएशन में 53,825 सदस्य हैं। एसोसिएशन ने अपने …

चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के पुराने छात्रों ने अगले दो साल में देश और दुनिया भर के कम से कम 10 लाख लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लक्ष्य से ‘मिशन मिलियन स्माईल’ शुरु किया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आईआईटी मद्रास के एलुमनी एसोसिएशन में 53,825 सदस्य हैं। एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्यों से इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संसाधनों और अन्य मदद देने के लिए कहा है।

आईआईटी मद्रास एलुमनी एसोसिएशन ने कहा कि उसने ‘मिशन 5,000 इग्नाइट माइंड’ भी शुरू किया है जिसका लक्ष्य पुराने छात्रों में से 10 प्रतिशत को ‘मिशन मिलियन स्माईल’ के लिए प्रतिबद्ध स्वयं सेवक बनाने का है।

आईआईटी मद्रास एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णन नारायणन ने बताया, ”50,000 से ज्यादा सदस्यों वाले आईआईटी मद्रास एलुमनी एसोसिएशन, संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों (शिक्षकों) के पास इतना ज्ञान, कौशल और संसाधन है कि वे बदलाव का बड़ा जरिया बन सकते हैं। अपने देश और स्थानीय समुदायों को कुछ वापस देना भी जरूरी है।” विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसोसिएशन विज्ञान, प्रौद्योगिकी और देश में नवोन्मेष के क्षेत्र पर ध्यान केन्द्रीत करेगा।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री