बांदा: केन नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बांदा। जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र में कोलावाल गांव में मंगलवार को तीन बच्चे केन नदी में डूब गए। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तीनों के शव ढूंढ लिए हैं। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास …
बांदा। जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र में कोलावाल गांव में मंगलवार को तीन बच्चे केन नदी में डूब गए। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तीनों के शव ढूंढ लिए हैं। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्रा ने तीनों बच्चों की मौत की पुष्टि की है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। बताया गया है कि तीनों बच्चे अपनी मां के साथ महालक्ष्मी पर्व पर केन नदी में नहाने गए थे। तभी एक दूसरे को बचाने में तीनों गहरे पानी में समा गए।