एसएसबी की साइकिल रैली हल्द्वानी ट्रांजिट कैंप से दिल्ली राजघाट के लिए रवाना

हल्द्वानी, अमृत विचार। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के चलते एसएसबी की साइकिल रैली आज हल्द्वानी एसएसबी ट्रांजिट कैंप से दिल्ली राजघाट के लिए रवाना हो गई है। यह रैली 2 अक्टूबर को दिल्ली राजघाट पहुंचेगी,साइकिल रैली के दो दलों में एसएसबी के 34 जवान प्रतिभाग कर रहे हैं। यह रैली कुमाऊँ की सीमांत क्षेत्र …
हल्द्वानी, अमृत विचार। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के चलते एसएसबी की साइकिल रैली आज हल्द्वानी एसएसबी ट्रांजिट कैंप से दिल्ली राजघाट के लिए रवाना हो गई है। यह रैली 2 अक्टूबर को दिल्ली राजघाट पहुंचेगी,साइकिल रैली के दो दलों में एसएसबी के 34 जवान प्रतिभाग कर रहे हैं।
यह रैली कुमाऊँ की सीमांत क्षेत्र डीडीहाट से शुरू हुई है। दूसरी रैली कुमाऊं के चमोली ट्रेनिंग सेंटर से शुरू हुई है, डीआईजी एसएसबी के मुताबिक आजादी के 75 साल पूरे होने पर एसएसबी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
जिसको पूरी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है, साइकिल रैली में प्रतिभाग कर रहे जवानों के मुताबिक एसएसबी के सारे जवान रैली में जोश के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं।