किसान यूनियन के भारत बंद के आह्वान के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय भोपाल में देंगे धरना

किसान यूनियन के भारत बंद के आह्वान के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय भोपाल में देंगे धरना

भोपाल। किसान यूनियन के आज भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर मध्यप्रदेश में आज पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग है। हालाकि प्रारंभिक तौर पर बंद का कोई खास असर नजर नहीं आने की सूचनाएं हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह यहां दिन में करोंद मंडी के पास धरना देंगे। उन्होंने …

भोपाल। किसान यूनियन के आज भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर मध्यप्रदेश में आज पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सजग है। हालाकि प्रारंभिक तौर पर बंद का कोई खास असर नजर नहीं आने की सूचनाएं हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह यहां दिन में करोंद मंडी के पास धरना देंगे।

उन्होंने केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध करने वाले नेताओं से इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है। किसान यूनियन की ओर से आयोजित भारत बंद को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने समर्थन देने की घोषणा की है। बंद सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया गया है।

किसान संगठनों और वामपंथी दलों की ओर से बताया गया है कि बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है, लेकिन इस दौरान बाजार, उद्योग और सरकारी तथा निजी संस्थानों को बंद करने का आह्वान किया गया है। बंद समर्थक नेताओं का कहना है कि बंद शांतिपूर्ण और स्वैच्छिक ढंग से आयोजित किया गया है।

अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज और अन्य जनवादी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश में भी बंद काे सफल बनाने का आह्वान किया है। अभी तक मिली सूचनाओं के अनुसार राज्य में कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और दिनचर्या सामान्य नजर आ रही है। हालाकि अन्य राज्यों की सीमा से लगे राज्य के जिलों में पुलिस और प्रशासन ज्यादा सजग है।

ताजा समाचार

पीलीभीत: ट्रैक्टर में बंधी गारा मशीन से कुचलकर महिला की मौत, परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम
मुरादाबाद: व्यापारियों से वसूली करने वाले फर्जी सेल टैक्स अधिकारी गिरफ्तार
Kanpur: दहेज में कार नहीं दी तो पेट में लात मारकर विवाहिता का कराया गर्भपात, पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज
हाथरस के कोल्ड स्टोरेज में 40 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, SDRF आग बुझाने का प्रयास में जुटी
नीतीश कटारा हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने विकास यादव की अंतरिम जमानत अर्जी पर यूपी सरकार से जवाब मांगा
गाजा में सैन्य अभियान का विस्तार कर रहा इजराइल, हवाई हमलों में 32 फिलिस्तीनियों की मौत