अयोध्या: महिला सांख्यिकी अधिकारी का बंद कमरे में मिला शव, जांच जारी

अयोध्या। महिला सांख्यिकी अधिकारी का बंद कमरे में बिस्तर के नीचे संदिग्ध हालात में शव मिला है। उनके एक पैर में रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का …
अयोध्या। महिला सांख्यिकी अधिकारी का बंद कमरे में बिस्तर के नीचे संदिग्ध हालात में शव मिला है। उनके एक पैर में रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। महिला मऊ जनपद में तैनात थी।
एसएसपी आवास से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर स्थित सरस्वती विहार न्यू ऑफिसर हॉस्टल में 45 साल की विनीता यादव रहती थी। आजमगढ़ निवासी विनीता पहले यहीं विकास भवन में सांख्यिकी अधिकारी के पद पर तैनात थी। कुछ दिन पहले उसका ट्रांसफर मऊ विकास भवन में सांख्यिकी अफसर के पद पर हो गया था। साहबगंज निवासी बहन रीता यादव ने बताया कि विनीता का 10 साल पहले तलाक हो चुका था और कोई औलाद भी नहीं थी। वह मेंटली डिस्टर्ब रहती थी और उसकी दवा चल रही थी।
पुलिस के मुताबिक 20 मार्च को वह मऊ चली गई। उसके बाद वह चार दिन पहले 20 सितंबर को यहां आई थी। उसने अपनी मेड सुधा को रात में 8 बजे बुलाकर दूसरे दिन से काम पर आने को कहा। 21 की सुबह जब मेड घर पहुंची तो दरवाजा खटखटाया। जवाब न मिलने पर लौट गई। इसी तरह वह दो दिन तक आती रही और दरवाजे पर दस्तक देकर लौट जाती थी। शुक्रवार को जब मेड फिर आई तो पड़ोसी प्रज्ञा श्रीवास्तव से उसकी मुलाकात हुई। उसने प्रज्ञा को सारी कहानी बताई। प्रज्ञा ने उसे दूसरे रास्ते से अंदर जाकर उसके रूम के दरवाजे को नॉक करने को कहा।
सुधा ने जैसे ही दरवाजे पर हाथ मारा तो वह खुल गया। अंदर पड़ी बॉडी देख वह चीखने-चिल्लाने लगी। घटना की जानकारी पूरी कॉलोनी में आग की तरह फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया की महिला अधिकारी विनीता यादव का शव बेड के नीचे पड़ा था और उसके बाएं पैर में रस्सी बंधी हुई थी। नगर कोतवाल सुरेश पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो यह सुसाइड लग रहा है। पोस्टमार्टम कराने के लिए बॉडी भेज दी गई है। मौत के असली कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
सांख्यिकी अधिकारी से ही कि थी लव मैरिज, हो गया तलाक
विनीत यादव ने लखनऊ में तैनात रहे सांख्यिकी अधिकारी जयदीप से लव मैरिज की थी। उनका कुछ दिनों तक रिश्ता ठीक ठाक चला, लेकिन 10 साल पहले उनका तलाक हो गया था। दोनों से कोई बच्चे नहीं थे। तलाक के बाद से विनीता अकेले ही रहा करती थी। खबर यह भी मिली है कि उसके पति की भी मौत हो चुकी है।
नाक-मुंह से निकल रहा था झाग, 4 दिन से चल रहा था AC
पुलिस के मुताबिक जिस कमरे में विनीता की बॉडी मिली है। वह बंद था। मुंह और नाक से झाग निकल रहा था। अंदाजा लगाया जा रहा है लाश पुरानी होने की वजह से ऐसी स्थिति बनी है। एसी लगातार चल रही थी इसलिए शव से बदबू नहीं आई। मेड सुधा ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर को जब मैडम से मुलाकात हुई थी तो वह बिल्कुल ठीक थी।
बहन से नहीं थी बोलचाल, मऊ में तैनात बाबू से मिलता था अपडेट
पुलिस ने बताया कि विनीता यादव की बड़ी बहन रीता यादव से बोलचाल नहीं थी। 21 की शाम को रीता जब विनीता के पास पहुंची तो वह खाना बना रही थी। उसने विनीता से कहा कि मैं खाना बना देती हूं तुम आराम कर लो, लेकिन विनीता ने कहा आप यहां से जाइए मैं अपना खाना खुद बना लूंगी और मुझे अभी कहीं जाना भी है। रीता ने खुद बताया कि विनीता काफी डिप्रेस्ड रहती थी। उसका हाल चाल हमें मऊ आफिस में तैनात क्लर्क मार्कण्डेय से मिलता था। उसने ही बोला था कि मैडम से मुलाकात कर लिया करिए तो मैं 21 की शाम को विनीता से मिलने आई थी।