हल्द्वानी: नामांकन के आखिरी दिन गाजे बाजे के साथ पहुंचे व्यापारी, दो अक्तूबर को होना मतदान

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर हल्द्वानी के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन शुक्रवार को कई व्यापारियों ने गाजे बाजे के साथ दावेदारी पेश की। सरस मार्केट स्थित कार्यालय में व्यापारियों ने आवेदन प्रक्रिया को संपन्न करके जीत के दावे पेश किए। शाम पांच बजे तक 14 व्यापारियों ने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर हल्द्वानी के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन शुक्रवार को कई व्यापारियों ने गाजे बाजे के साथ दावेदारी पेश की।
सरस मार्केट स्थित कार्यालय में व्यापारियों ने आवेदन प्रक्रिया को संपन्न करके जीत के दावे पेश किए।
शाम पांच बजे तक 14 व्यापारियों ने नामांकन कराया। इनमें अध्यक्ष पद के लिए योगेश शर्मा, महामंत्री पद पर मनोज जायसवाल, प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना, कोषाध्यक्ष पद पर गौरव गुप्ता आदि ने नामांकन किया।
इससे पूर्व बृहस्पतिवार को पांच प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सबसे पहले वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु विनोद जायसवाल, मनोज चौहान, महामंत्री पद हेतु प्रदीप सबरवाल, महिला उपाध्यक्ष हेतु दीपा जायसवाल संगठन मंत्री पद हेतु उपेंद्र कनवाल ने नामांकन दाखिल किए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा, जिसमें अध्यक्ष में 3,वरिष्ठ उपाध्यक्ष में 5 महिला उपाध्यक्ष में 1, महामंत्री में 3, महिला सचिव 1, संगठन मंत्री में 2, प्रचार मंत्री में 2, कोषाध्यक्ष में 3 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच जाएगी। 25 सितंबर को होने वाली आम सभा कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए निरस्त कर दी गयी है। दो अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में मतदान प्रातः 8 बजे से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित है।
नामांकन प्रक्रिया में जिला निर्वाचन अधिकारी रवैल सिंह आनंद, मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरीश पांडे, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी,इंद्र कुमार भुटियानी, कैलाश जोशी, मनोज गुप्ता,प्रेम मदान, परमजीत सिंह कोहली, एनडी तिवाड़ी, जाहिर अंसारी, चुनाव कार्यालय प्रभारी विष्णु दत्त बेलवाल, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ,युवा जिला महामंत्री परमजीत सिंह पम्मा आदि रहे।