यूपी: अनुबंधित बसों पर चला एआरएम का हंटर, मालिकों को भेजा नोटिस

यूपी: अनुबंधित बसों पर चला एआरएम का हंटर, मालिकों को भेजा नोटिस

लखनऊ। राज्य सड़क परिवहन निगम के चारबाग बस स्टेशन पर रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का हंटर चला। रोडवेज अनुबंधित बसों के खिलाफ उपनगरीय डिपो के एआरएम ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने अनुबंधित बस मालिकों को नोटिस भेजकर एक सप्ताह का समय दिया है। समय के भीतर बसों की खामियों को दूर कराना होगा। …

लखनऊ। राज्य सड़क परिवहन निगम के चारबाग बस स्टेशन पर रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का हंटर चला। रोडवेज अनुबंधित बसों के खिलाफ उपनगरीय डिपो के एआरएम ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने अनुबंधित बस मालिकों को नोटिस भेजकर एक सप्ताह का समय दिया है। समय के भीतर बसों की खामियों को दूर कराना होगा। वरना बसों का संचालन रोक दिया जाएगा।

उपनगरीय डिपो के एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर बसों के फिटनेस को लेकर जांच की जा रही है। गुरुवार को टूटे हुए शीशे, फटी हुई सीटें और गंदगी के बीच यात्री अनुबंधित बसों से सफर कर रहे है। आलम यह है कि बसों की हेडलाइट जल नहीं रही। शीशे पर वाइपर नहीं है। बसों के पेंट उखड़े हुए है। बस नंबर भी सही से नजर नहीं आ रहे। बस के भीतर गंदगी का अंबार है। ऐसे अनुबंधित बसों में यात्रियों का सफर आफत बनकर सामने आ रहा है।

13 बिंदुओं की जांच में आधे बिंदु गायब मिले

अनुबंधित बसों के फिटनेस को लेकर मुख्यालय से जारी 13 बिंदुओं की सूची के आधार पर बसों की जांच में आधे बिंदू गायब मिले। जहां बसों हेडलाइट से लेकर शीशे, सीटें, टायर, वाइपर, इंडीकेटर की हालत ठीक नहीं रही।

ताजा समाचार