ट्रेवर बेलिस बोले- नटराजन के कोविड-19 पॉजिटिव होने पर भी नहीं पड़ा खेल पर असर

ट्रेवर बेलिस बोले- नटराजन के कोविड-19 पॉजिटिव होने पर भी नहीं पड़ा खेल पर असर

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि तेज गेंदबाज टी नटराजन के कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाये जाने का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम का प्रदर्शन प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि खिलाड़ी इस तरह की परिस्थितियों के आदी हैं। सनराइजर्स की टीम के बाकी सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव आने के बाद ही …

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि तेज गेंदबाज टी नटराजन के कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाये जाने का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम का प्रदर्शन प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि खिलाड़ी इस तरह की परिस्थितियों के आदी हैं। सनराइजर्स की टीम के बाकी सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव आने के बाद ही यह मैच खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने आठ विकेट से जीत दर्ज की।

बेलिस ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे नहीं लगता कि इससे मैच के परिणाम पर असर पड़ा होगा। उन्होंने (दिल्ली) हमसे कई बेहतर खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि नटराजन को मैच में खेलना था लेकिन ये सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं। किसी भी मैच से पूर्व कोई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर हो सकता है और उसकी जगह नये खिलाड़ी को उतारना पड़ता है। इसलिए सभी खिलाड़ी ऐसी परिस्थितियों के आदी हैं।

मुझे उम्मीद है कि नट्टू (नटराजन) जल्द ही इससे उबर जाएगा। बेलिस ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने पिच का अच्छा उपयोग किया और अपनी टीम की जीत का श्रेय उन्हें जाता है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (37 रन देकर तीन) और एनरिच नोर्जे (12 रन देकर दो) ने शानदार गेंदबाजी की जिससे दिल्ली ने सनराइजर्स को नौ विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये।

दिल्ली ने 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। बेलिस ने कहा कि दिल्ली को श्रेय दीजिए। उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उनके पास विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और आज का दिन उनका था। उनके गेंदबाजों ने विकेट का अच्छा उपयोग किया।

यह भी पढ़े-

श्रेयस अय्यर बोले- दबाव और चुनौतियों जैसी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करता हूं

ताजा समाचार