हल्द्वानी: बिजली ठप होने से गुस्साए लोग आ धमके बिजली विभाग के दफ्तर, फिर जो हुआ…

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा इंद्रानगर में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों में नाराजगी है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार को मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंप सप्लाई सुचारू करने की मांग की है। लोगों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है। बताया कि कालाढूंगी चौराहा स्थित …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा इंद्रानगर में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों में नाराजगी है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार को मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंप सप्लाई सुचारू करने की मांग की है। लोगों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है।
बताया कि कालाढूंगी चौराहा स्थित 11 केवी के फीडर को हटाकर 13 बीघा स्थित फीडर से क्षेत्र को सप्लाई की जा रही है। ऐसे में आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है। लोगों ने ज्ञापन में पहले की तहत कालाढूंगी चौराहे स्थित फीडर से सप्लाई देने की मांग की है। इस मौके पर पार्षद मोहम्मद गुफरान, शकील अंसारी, जीशान परवेज, इस्लाम मिकरानी आदि मौजूद रहे।