लखनऊः चंदरनगर में बंदर का आतंक, झूलते तार और अकड़ में कर्मचारी, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊः अमृत विचार के स्पेशल प्रोग्राम अमृत विचार आपके द्वार की टीम आज लोगों की समस्या जानने और उनकी आवाज बनने के लिए आलमबाग के चंदरनगर पहुंची। जहां लोगों से बातचीत की। उनकी सम्सयाएं सुनी। परेशानियां तो बहुत है लेकिन उसका समाधान करने वाला कोई नहीं। वार्ड के लोगों की समस्याएं सिर्फ वोट तक ही सिमट कर रह जाती हैं। सड़कों पर झूलता तारों का मकड़जाल, साफ-सफाई की कमी से परेशान रहवासी और सबसे अहम बंदरों का आतंक ऐसे कई सारी समस्याएं हैं। जिससे लोग परेशान हैं। 

बंदर का खौफ

बंदरों के आतंक से आम लोगों परेशान हैं और डर के साएं में जीने को मजबूर हैं, लेकिन आलाधिकारी सुनने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मकानों से लेकर सड़कों तक बंदर धड़ल्ले से घूम रहे हैं। लोगों ने बताया कि कई बार बंदरों ने उन्हें काट तक लिया गया। इसकी शिकायत भी कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन किसी के कानों में कोई जूं तक नहीं रेंग रही है। लोगों ने कहा कि लगता है वार्ड पार्षद से लेकर आला अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। 

सड़को पर लटक रहे तार

सड़कों पर तारों का मकड़ जाल फैला हुआ हैं, लेकिन न वार्ड के बिजली विभाग के अधिकारियों को लोगों की फिक्र हैं और न ही पार्षद को। लोगों ने बताया कि जब भी बिजली विभाग के कर्मचारी आते हैं और उनसे कहा जाए की इन तारों का कुछ करा दीजिए तो वो बोलते हैं हम कुछ नहीं करा पाएंगे... जाओ पहले अधिकारी से कहो। यहां तक की एक महिला ने बताया कि कुछ दिनों पहले वार्ड में बिजली का पोल गिर गया था। उसे उठवाने में तो तीन दिन लग गए। वहीं कई बार तो तार इतना नीचे आ जाते हैं कि घर के छोटे-छोटे बच्चों को बाहर निकालने में भी डर लगने लगता है।  

2025 (34)

मंदिर के पास भी फैली गंदगी

मंदिर के पास रहने वाले लोग पूरी तरह चोक हो चुकी नालियों से परेशान हैं। आसपास फैला कचरा दिखाते हुए वह कहते हैं कि कई दिनों से नहीं उठाया गया। यहां तक की लोगों ने कहा कि गर्मियों में मच्छर की परेशानी इतनी बढ़ जाती हैं की बाहर बैठना तक दूभर हो जाता हैं। गंदे पानी में मच्छर के लारवा पनप रहे हैं। यहां पर सर्वाधिक लोग मच्छर जनित बीमारियों का शिकार भी हो जाते हैं। सफाई कर्मी भी अपनी मन मर्जी के हिसाब से ही काम कर रहे हैं। जब जैसे मन हो रहा वैसे काम कर रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि वार्ड में रह रहे लोग कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड में सफाई कर्मी कहते हैं कि हम इसी हिसाब से ही काम कर पाएंगे... ज्यादा दिक्कत हो तो अधिकारी से शिकायत कर दो। आइए सुनते हैं लोगों की परेशानी लोगों की जुबानी...

 

संबंधित समाचार