बरेली: इज्जतनगर के फरीदापुर में दबंग लहरा रहे तमंचे, सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही वीडियो, स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में इज्जतनगर इलाके में कुछ दंबग लड़के अवैध असलहों के साथ आतंक मचाए हुए है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह लोग अवैध असलहे बनाते है और उनसे इलाके में फायरिंग कर दहशत फैलाते है। इतना ही नहीं, असलहों के साथ सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें और …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में इज्जतनगर इलाके में कुछ दंबग लड़के अवैध असलहों के साथ आतंक मचाए हुए है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह लोग अवैध असलहे बनाते है और उनसे इलाके में फायरिंग कर दहशत फैलाते है। इतना ही नहीं, असलहों के साथ सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें और वीडियो अपलोड करते है। अब उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और एसएसपी से की है। उन्होनें न्याय की गुहार लगाई है।
सीसीटीवी में कैद हुई इनकी हरकतें
स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करते हुए दबंगों की फोटो और वीडियों भेजी है। यह वीडियो इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें यह सभी दंबग लड़के गली मोहल्लों में डंडो और असलहों के साथ दिखाई दे रहे है। हैरत इस बात की है कि फेमस होने के लिए यह दबंग सोशल मीडिया पर असलहों के साथ अपनी फोटो और वीडियो भी पोस्ट कर रहे है। मगर पुलिस ने अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
इज्जतनगर पुलिस से है हमारे संपर्क
मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में लोगों का आरोप है कि यह लोग यह कहकर लोगों को धमकाते है कि पुलिस भी उनका कुछ नहीं करेगी। क्योंकि इज्जतनगर थाने में उनके पुलिस से अच्छे संपर्क है। जिसकी वजह से स्थानीय लोग भी पुलिस से शिकायत करने में डरते है। बहराहाल लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े-