बरेली: विद्यालय का समय बदलने की मांग पर धरना

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सोमवार को धरना दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों का समय बदलने समेत कई मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। शिक्षकों का कहना …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सोमवार को धरना दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों का समय बदलने समेत कई मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
शिक्षकों का कहना था कि वर्तमान में विद्यालयों का समय 8 बजे से 4:30 बजे रखा गया है जो अव्यवहारिक हैं। इसके अलावा चुनाव में कोरोना से मरने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवार को कोरोना वारियर की तरह 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली व वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी अन्य कोरोना प्रभावित कर्मचारियों की तरह सहायता राशि देने समेत कई मांगों को लेकर नारेबाजी की।
धरने की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुरेश रस्तोगी ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षकों का उत्पीड़न कर रही है। जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम लखनऊ का भी घेराव करेंगे। धरने में जिला मंत्री प्रदीप पटेल, महेश चंद शर्मा, अजय प्रसाद, श्याम नारायण शर्मा, दुर्गेश गुप्ता, आबिद हुसैन, अजय कुमार गुप्ता, डॉ आलोक कुमार, राकेश बाबू, प्रेमपाल, मुकेश कुमार, मोना शर्मा, वाणी पाराशरी, आरपी गुप्ता मौजूद रहे।