बरेली: मुमताज मियां के सोयम पर जगह-जगह फातिहा का आयोजन

बरेली: मुमताज मियां के सोयम पर जगह-जगह फातिहा का आयोजन

बरेली, अमृत विचार। रविवार को मुमताज मियां साहब के सोयम की फातिहा का आयोजन हुआ। सुबह को फजर की नमाज के बाद तीजा पढ़ा गया और फातिहा की गई। पीरो मुरशिद शाह सकलैन मियां हुजूर ने ईसाले सवाब किया और मगफिरत की दुआ मांगी। तीजे में काफी तादाद में लोगों ने शिरकत की और दूर …

बरेली, अमृत विचार। रविवार को मुमताज मियां साहब के सोयम की फातिहा का आयोजन हुआ। सुबह को फजर की नमाज के बाद तीजा पढ़ा गया और फातिहा की गई। पीरो मुरशिद शाह सकलैन मियां हुजूर ने ईसाले सवाब किया और मगफिरत की दुआ मांगी। तीजे में काफी तादाद में लोगों ने शिरकत की और दूर दराज के अकीदतमंद शामिल हुए। इसके बाद लोगों ने हाजी मुमताज मियां की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ी और गुल पेश किए।

मुमताज मियां सकलैनी के ईसाले सवाब को घर-घर कुरान-ए-पाक की तिलावत, लाखों कलमें और वजीफे पढ़े गए। अजमेर शरीफ में भी मुमताज मियां के ईसाले सवाब के लिए कुरआन खुआनी की गई। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, बिहार, गुजरात, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के तमाम मस्जिदों, मदरसों और घरों में कुरान ख्वानी का आयोजन हुआ। रविवार को भी मुमताज मियां के घर ताजियत के लिए लोगों का तांता लगा रहा। मुमताज मियां के छोटे भाई मुनतखब मियां ने उनके इंतकाल पर अपनी तकलीफ जाहिर की। उन्होंने मुमताज मियां के बेटे इंतिखाब सकलैनी के लिए उनके नक्शे कदम पर चलने के लिए दुआ की।

दरगाह शराफत मियां स्थित मेहमान खाने पर हुई फातिहा
मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताया कि बरेली में शाहबाद स्थित दरगाह शराफत मियां पर मुमताज मियां के तीजे की फातिहा का आयोजन हुआ। मेहमान खाने में तीजे की फातिहा पढ़ी गई। भारी संख्या में यहां भी अकीदतमंद फातिहा में शामिल होने पहुंचे और मुमताज मियां के लिए ईसाल-ए-सवाब किया। इसके अलावा शहर में जगह-जगह लोगों फातिहा और कुरान ख्वानी का आयोजन किया।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पत्नी से हुआ विवाद तो ससुराल में ही युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Gorakhpur News | पत्नी-सास से तंग आकर गोरखपुर में मालती लॉन के मालिक ने दी जान, मां से मांगी माफी
शाहजहांपुर: सीएम योगी करेंगे हवाई पट्टी का निरीक्षण...डीएम ने तैयार किया व्यवस्थाओं का खाका
भारत में विकसित होगा स्वदेशी AI मॉड्यूल कृत्रिम मेधा मंच, आईटी मंत्री ने की सर्वम AI के चयन घोषणा 
Kailash Manasarovar Yatra: जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, सरकार ने किया एलान, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Chitrakoot; उत्तर पुस्तिकाओं में नोट ढूंढ़ने के मामले में चार परीक्षक निलंबित; दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी हुए सस्पेंड