लखनऊ: जयपुरिया इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ वार्षिक व्यापार संचार सम्मेलन

लखनऊ: जयपुरिया इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ वार्षिक व्यापार संचार सम्मेलन

लखनऊ। राजधानी में कोविड-19 संकट के दौरान सोशल मिडिया प्लेटफार्म संवाद के विषय पर गोमतीनगर स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफॅ मैनेजमेंट की ओर से सोशल मिडिया कम्युनिकेशन के विषय पर संचार सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से हुआ। जिसमें कोविड-19 के दौरान सोशल मिडिया के प्रति लोगों के बदलते हुए नजरिए …

लखनऊ। राजधानी में कोविड-19 संकट के दौरान सोशल मिडिया प्लेटफार्म संवाद के विषय पर गोमतीनगर स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट आफॅ मैनेजमेंट की ओर से सोशल मिडिया कम्युनिकेशन के विषय पर संचार सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से हुआ। जिसमें कोविड-19 के दौरान सोशल मिडिया के प्रति लोगों के बदलते हुए नजरिए के विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मौंजूद मुख्य अतिथि जयपुरिया संस्थान की निदेशक डॉ. कविता पाठक ने बताया कि कोरोना महामारी ने हर व्यक्ति के जीने के सलीके के साथ हर व्यक्ति की सोच को बदल दिया है। सोशल मिडिया कोराना महामारी के दौरान पेशेवर लोगों के साथ एक साथी की तरह रहा।

जिसने हमारी सोच के साथ आम जीवन को भी प्रभावित किया। कोरोना संकट में फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्वीटर और लिंकडइन जैसे प्लेटफार्मों के जरिए व्यापारियों के अपने ग्राहकों से संवाद करने के तरीके को बदलने का कार्य किया है।

साथ ही सामाजिक पूंजी में सहयोग प्रदान करने के साथ लोगों के लिए आरामदायक तरीके से कार्य करने के तरीकों में भी बदलाव लाने का कार्य किया है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. आभा दीक्षित, अनिंदिता मुखर्जी सिन्हा, सैफ फारुकी, दिव्या सूद, मौंजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आभा दीक्षित ने किया।

ताजा समाचार

New method of cyber thugs : बातों में उलझाया, दूसरी कॉल को मर्ज किया और खाता खाली
भारतीय अस्पतालों में भर्ती होना किसी यात्रा से कम नहीं,  बुजुर्गो को करनी पड़ती है 15 किमी तक की यात्रा, लैंसेट अध्ययन में खुलासा 
बरेली के इन इलाकों में फर्जी FSO कर रहा था अवैध वसूली...FSDA की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज
'अपने मुआवजे के लिए दर्ज करें मुकदमा', कोविड टीके से दिव्यांग हुए व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने दी सलाह 
पीलीभीत: खेत में दबा खजाना चाहिए तो देनी होगी बलि...महिला से तांत्रिक ने की 99 हजार की ठगी
भारत के फुटवियर, लेदर का 25% बढ़ा निर्यात, 5.7 बिलियन डॉलर पहुंचा वित्तवर्ष