बरेली: राइस मिलर पर रिपोर्ट, विद्युत कर्मचारियों पर भी होगी कार्रवाई

बरेली: राइस मिलर पर रिपोर्ट, विद्युत कर्मचारियों पर भी होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। मीरगंज की मिनी राइस मिल के संचालक पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं अधिकारी यह भी जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं कि बिजली चोरी से छह माह में कितने रूपए की राजस्व हानि हुई है। अधीक्षण अभियंता का कहना है कि पुलिस की विवेचना में अगर विभागीय …

बरेली, अमृत विचार। मीरगंज की मिनी राइस मिल के संचालक पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं अधिकारी यह भी जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं कि बिजली चोरी से छह माह में कितने रूपए की राजस्व हानि हुई है। अधीक्षण अभियंता का कहना है कि पुलिस की विवेचना में अगर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सैंजना में शुक्रवार को जहीर अहमद पुत्र शेर मोहम्मद की मिनी राइस मिल में लम्बे समय से कनेक्शन से कम खपत होनी की जानकारी थी। शुक्रवार को सहायक अभियंता मीटर प्रथम महेंद्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ चेकिंग के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद पूरे सप्लाई सिस्टम की गहराई से जांच की गई तो उसमें अलग से लगाई गई डिवाइस और रिमोट जैसे उपकरण पकड़ में आ गए थे। इसके बाद अफसर काफी समय तक यह जानने के लिए माथापच्ची करते रहे कि सरकारी मीटरिंग सिस्टम में अलग से डिवाइस आखिर कैसे लगा दी गई।

शुरूआती जांच के बाद अधिकारियों का मानना है कि करीब 20 लाख से अधिक की चोरी पकड़ी गयी है। इस मामले में शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अधिकारी जानने में लगे है कि आखिर कितने की रूपए की बिजली चोरी होनी की अंशाका है। इसका सही जानकारी मीटर जांच होने के बाद ही मिलेगी।

मीरगंज क्षेत्र में एक राइस मिल में पकड़ी गई चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज की ली गई है। अगर पुलिस की विवेचना में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत पाई जाती है जो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। -अशोक कुमार चौरसिया , अधीक्षण अभियंता देहात बिजली