बरेली: नए-पुराने चौपुला पुल का नया नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी उपरिगामी सेतु’

बरेली: नए-पुराने चौपुला पुल का नया नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी उपरिगामी सेतु’

बरेली, अमृत विचार। नए चौपुला पुल के साथ पुराने पुल का संयुक्त रूप से नामकरण करते हुए शासन ने सरकारी मुहर दी है। अब ये दोनों पुल ‘अटल बिहारी वाजपेयी उपरिगामी सेतु’ के नाम से जाने जाएंगे। नए चौपुला पुल का उद्घाटन 30 दिन पहले ही किया गया था। जनप्रतिनिधियों की मांग पर चौपुला पुल …

बरेली, अमृत विचार। नए चौपुला पुल के साथ पुराने पुल का संयुक्त रूप से नामकरण करते हुए शासन ने सरकारी मुहर दी है। अब ये दोनों पुल ‘अटल बिहारी वाजपेयी उपरिगामी सेतु’ के नाम से जाने जाएंगे। नए चौपुला पुल का उद्घाटन 30 दिन पहले ही किया गया था। जनप्रतिनिधियों की मांग पर चौपुला पुल का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।

इस संबंध में विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से 16 सितंबर को आदेश भी जारी कर दिया। इसके साथ मुरादाबाद जनपद में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग से रहौली होकर चितौरा मार्ग (ग्रामीण मार्ग) का नाम शहीद प्रदीप कुमार मार्ग रखा है। बरेली शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए दिल्ली-लखनऊ मार्ग स्थित चौपुला चौराहे पर तीन लेन रेल उपरिगामी सेतु एवं बरेली-बदायूं मार्ग एसएच-33 एवं पुराना बस स्टैंड साइड में दो लेन उपरिगामी सेतु बनाया गया है। इन्हें अटल बिहारी वाजपेयी उपरिगामी सेतु के नाम से जाना जाएगा।

सौ फुटा रोड का नहीं रखा दिवंगत विधायक केसर सिंह गंगवार मार्ग
कुछ माह पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बरेली आए थे तब उन्होंने मंच से घोषणा की कि अब सौ फुटा रोड दिवंगत विधायक केसर सिंह गंगवार के नाम से जाना जाएगा। जल्द इसका आदेश भी जारी होगा लेकिन कई माह गुजर जाने के बाद भी शासन ने सौ फुटा रोड का नाम केसर सिंह गंगवार के नाम पर नहीं रखा गया है।