गोरखपुर: चौरीचौरा थाने में सिपाही ने खाया जहर, हालत गंभीर, जानें पूरा मामला

गोरखपुर। चौरीचौरा थाने में तैनात सिपाही प्रदीप यादव ने जहरीला पदार्थ खा लिया, इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। चौरीचौरा थानेदार जहरीला पदार्थ खाने की बात को छिपा रहे हैं। उनका कहना है कि सिपाही पहले से …
गोरखपुर। चौरीचौरा थाने में तैनात सिपाही प्रदीप यादव ने जहरीला पदार्थ खा लिया, इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। चौरीचौरा थानेदार जहरीला पदार्थ खाने की बात को छिपा रहे हैं। उनका कहना है कि सिपाही पहले से बीमार था। मेडिकल कालेज में भर्ती सिपाही ने जहरीला पदार्थ खाने की बात खुद स्वीकार की है।
चिकित्सकों के परीक्षण में भी जहरीला पदार्थ खाने की बातें सामने आई है। गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाने के बिचौली निवासी 36 वर्षीय सिपाही प्रदीप यादव की तैनाती चौरीचौरा थाने में है। किसी बात को लेकर थाने में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। जैसे ही अन्य पुलिस कर्मियों को इस बात की जानकारी हुई, वह उसे लेकर मेडिकल कालेज में इलाज के लिए आए। वहां उपचार के दौरान सिपाही ने जहरीला पदार्थ खाने की बात स्वीकार की।
चिकित्सकों के परीक्षण में भी जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों ने अभी सिपाही की हालत गंभीर बताई है। प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा दिलीप शुक्ला ने कहा कि सिपाही ने जहरीला पदार्थ नहीं खाया है। वह पहले से बीमार था। शाम को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सिपाही कैंट थाने से दो दिन पूर्व चौरीचौरा आया है।