21 सितंबर को सीएम योगी की संभल आने की चर्चा, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

21 सितंबर को सीएम योगी की संभल आने की चर्चा, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

संभल/कैलादेवी,अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को संभल आ सकते हैं। वह जनपद की पुलिस लाइन का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ मां कैला देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। बुधवार की सुबह डीएम …

संभल/कैलादेवी,अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को संभल आ सकते हैं। वह जनपद की पुलिस लाइन का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ मां कैला देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है।

बुधवार की सुबह डीएम संजीव रंजन ने आला अधिकारियों के साथ मां कैला देवी मंदिर का दौरा किया। डीएम ने साफ-सफाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, जिसके बाद साफ-सफाई शुरू भी हो गई। इस दौरान डीएम संजीव रंजन और एसपी चक्रेश मिश्र ने हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड, जनसभा के मंच बनाने का खाका तैयार किया। सीएम द्वारा मां कैला देवी के दर्शन करने के लिए रूट को लेकर चर्चा की।

डीएम ने तैयारियों का खाका तैयार किया है। बताया जा रहा कि सीएम जिले की पुलिस लाइन का शिलान्यास के साथ कुछ अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन भी कर सकते हैं। इस दौरान एसपी चक्रेश मिश्र, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, संभल सीओ अरुण सिंह, गुन्नौर सीओ राकेश कुमार, संभल एसडीएम दीपेंद्र यादव भाजपा नेता बिरलेश यादव, पंवासा ब्लाक प्रमुख हृदेश यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।