उन्नाव: कुएं में गिरा मासूम, दमकल की गाड़ियों ने किया रेस्क्यू

उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरावां गांव में घर के बाहर 4 साल का मासूम खेल रहा था। देर शाम खेलने के दौरान ही घर के बाहर बनें कुएं में मासूम गिर गया। मासूम को बचाने के लिए नाना कुएं में उतर गए जहां फंस गए। पड़ोस के रहने वाले बाबा भी बचाने गए, उनकी …
उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरावां गांव में घर के बाहर 4 साल का मासूम खेल रहा था। देर शाम खेलने के दौरान ही घर के बाहर बनें कुएं में मासूम गिर गया। मासूम को बचाने के लिए नाना कुएं में उतर गए जहां फंस गए। पड़ोस के रहने वाले बाबा भी बचाने गए, उनकी भी हालत गंभीर हो गई। सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन थाने की पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरावां गांव में रहने वाले नवल सोनी का 4 साल का बेटा विनायक घर के बाहर खेल रहा था। बच्चा अचानक सामने बने कुएं में गिर गया। घर की छत पर खड़े नवल की नजर पड़ी तो देखकर भागे और पुराने कुएं में कूद गए। जहां वह भी बेहोश हो गएं। आसपास के लोग दौड़े और सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।
बाबा और नाना को बचाने गए गांव के ही दशरथ सिंह रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए। नीचे पहुंचते ही उनकी भी हालत बिगड़ने लगी। जहां मौजूद ग्रामीणों ने उनको बाहर निकाल लिया। नाना की हालत गंभीर हो गई। साथ ही बाबा को उपचार के लिए लखनऊ अस्पताल भेजा गया है।
दमकल की गाड़ियों ने किया रेस्क्यू
कुएं में मासूम के गिरने की सूचना उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम को हुई तो विभाग की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई। कर्मचारियों ने कुएं में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू को शुरू कर दिया है। सोहरामऊ में हुई घटना को लेकर उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम से असोहा हसनगंज व अजगैन समेत तीन थानों का पुलिस फोर्स भी मौके पर रवाना कर दिया। जिससे कि शांति व्यवस्था में कोई बाधा ना आए और लोगों को बचाया जा सके।