बरेली: एक अल्ट्रासाउंड केंद्र सील, दो के कागजात जब्त

बरेली: एक अल्ट्रासाउंड केंद्र सील, दो के कागजात जब्त

शीशगढ़, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लगातार आ रही अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया। मंगलवार को सीएमओ ने शीशगढ़ और एसीएमओ डा. आरएन गिरी ने फरीदपुर में छापा मारा। इस दौरान फरीदपुर के एक अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील किया गया, …

शीशगढ़, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में लगातार आ रही अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया। मंगलवार को सीएमओ ने शीशगढ़ और एसीएमओ डा. आरएन गिरी ने फरीदपुर में छापा मारा। इस दौरान फरीदपुर के एक अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील किया गया, जबकि दो अल्ट्रासाउंड केंद्र के कागजातों को जब्त किया गया।

सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शीशगढ़ का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डा. विवेक आर्या, नर्स शान्ति और विभा सिंह गैर हाजिर मिली। केवल डा. राजीव कुमार उपस्थित थे। डा. विवेक आर्या सहित दोनों नर्सों की अनुपस्थिति सीएमओ ने रजिस्टर में दर्ज की। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि सीएचसी में स्टाफ बहुत कम है।

उन्होंने स्टाफ बढ़ाने को लेकर शासन को पत्र लिखा जाएगा। 11.30 बजे सीएमओ कस्बे के बिलासपुर बस अड्डे पर स्थित ओम लाइफ अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर पहुंचे। इस सेन्टर पर भी स्टाफ ही मिला। सेन्टर का रजिस्ट्रेशन डा. रिफासत उल्लाह खान (एमडी) रेडियो डायग्नोसिस के नाम पर मिला। यहां स्पेसलिस्ट सेन्टर पर नहीं मिले।

सीएमओ ने इस सेन्टर के भी दस्तावेज जब्त कर लिए। फरीदपुर में पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. आरएन गिरी ने रेनू अल्ट्रासाउंड केंद्र पर निरीक्षण के दौरान रेडियोलॉजिस्ट न होने के चलते टेक्निशियन अल्ट्रासाउंड कराता पाया। जिसके बाद केंद्र को सील कर दिया गया है। इस संबंध में एसीएमओ डा. आरएन गिरी ने बताया कि सील किए गए अल्ट्रासाउंड केंद्र पर कार्रवाई के लिए प्रशासन को संस्तुति की गई है।

ताजा समाचार