बरेली: बिजली तार चोरी में मजदूर को बनाया आरोपी, परिवार झेल रहा भुखमरी

बरेली, अमृत विचार। पुलिस द्वारा बिजली तार चोरी के तीन मामलों में वांछित किए गए आरोपी की पत्नी ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पति को बेगुनाह बताते हुए उसे छोड़ने की गुहार लगाई। महिला के मुताबिक पुलिस से बचते हुए लंबे समय से उनके घर में कमाई का साधन बंद हो गया है। परिवार …
बरेली, अमृत विचार। पुलिस द्वारा बिजली तार चोरी के तीन मामलों में वांछित किए गए आरोपी की पत्नी ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पति को बेगुनाह बताते हुए उसे छोड़ने की गुहार लगाई। महिला के मुताबिक पुलिस से बचते हुए लंबे समय से उनके घर में कमाई का साधन बंद हो गया है। परिवार में भुखमरी के हालात होने पर मदद की मांग की है।
फतेहगंज पश्चिमी के मीरापुर निवासी लक्ष्मी ने बताया कि पति चमन माली का काम करते हैं। इसके चलते वह आसपास के करीब 13 गांव की यजमानी करते हैं और उसी से परिवार का पालन-पोषण होता है। यजमानी का काम न होने पर परसाखेड़ा स्थित प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। बीते दिनों फरीदपुर पुलिस ने हाईटेंशन लाइन के विद्युत तार चुराने के तीन मामलों की रिपोर्ट दर्ज की है। महिला के मुताबिक पुलिस ने उन मामलों में उनके पति को वांछित कर दिया है।
बताया कि 6 सितंबर को पति फैक्ट्री से मजदूरी कर गांव वापस आने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान गांव का ही एक और व्यक्ति अपना छोटा हाथी वाहन लेकर पहुंचा और गांव तक छोड़ने की बात कही। चमन गाड़ी में बैठकर गांव चले गए। गांव पहुंचने के कुछ देर बाद ही फरीदपुर पुलिस वहां पहुंची और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि पूछताछ में वाहन चालक ने महिला के पति चमन का नाम ले लिया, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं पुलिस से बचने के लिए लगातार छिपने के चलते पति की मजदूरी व यजमानी दोनों खत्म हो गई है।