बरेली: क्लास में मिली गंदगी, प्रधानाध्यापिका से कहा- कूड़ादान रखो

बरेली: क्लास में मिली गंदगी, प्रधानाध्यापिका से कहा- कूड़ादान रखो

बरेली, अमृत विचार। स्कूलों के कायाकल्प और शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए बरेली आई अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने गुरुवार को शहर के दो स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कंपोजिट स्कूल जसोली में गंदगी देखकर भड़क उठीं। प्रधानाध्यापिका से क्लास रूम के बाहर कूड़ादान रखने के लिए कहा। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक …

बरेली, अमृत विचार। स्कूलों के कायाकल्प और शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए बरेली आई अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने गुरुवार को शहर के दो स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कंपोजिट स्कूल जसोली में गंदगी देखकर भड़क उठीं। प्रधानाध्यापिका से क्लास रूम के बाहर कूड़ादान रखने के लिए कहा।

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप ने सबसे पहले कंपोजिट मॉडल किशोर बाजार स्कूल का निरीक्षण किया, जहां शिक्षिका पढ़ा रही थी। कक्षा में एक प्रोजेक्टर नहीं चल रहा था इसलिए उन्होंने इंजीनियर को बुलवाकर मौके पर ही सुधरवाया। प्रधानाध्यापक अरूणेश शर्मा से क्लास के मॉनिटर को भी प्रोजेक्टर चलाना सिखाने के लिए कहा, जिससे क्लास में कुछ न कुछ चलता रहे।

इसके बाद ललिता प्रदीप कंपोजिट स्कूल जसोली का निरीक्षण करने पहुंची, जहां निर्माण कार्य चल रहा था। इस कारण स्कूल में गंदगी फैली हुई थी। एक कक्षा में गंदगी देखकर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने छात्रों से कहा कि आप लोगों को अपने कक्ष को गंदा नहीं करना है। उन्होंने कक्षा की मॉनीटर छात्रा से कहा कि अब आपको ध्यान रखना है कि कक्ष के साथ-साथ स्कूल को गंदा न करें।

प्रधानाध्यापिका पूनम गंगवार को डांटा और कहा कि क्लास रूम के बाहर एक कूड़ादान या पॉलीथिन रखनी चाहिए। उसमें ही कूड़ा डालने के लिए बच्चों को प्रेरित करें। ललिता प्रदीप ने कहा कि आपका स्कूल इतना अच्छा बना हुआ है लेकिन आपको बच्चों को संभालना नहीं आता है। उन्होंने एसआरजी डा. अनिल चौबे को जसोली विद्यालय के संचालन की जिम्मेदारी दी।

निरीक्षण में अपर शिक्षा निदेशक की टीम के साथ बीएसए विनय कुमार, बीईओ भुता भानुशंकर गंगवार, बीईओ बबिता सिंह, बीईओ अमन गुप्ता व अन्य खंड शिक्षाधिकारी मौजूद थे।

बुके व स्मृति चिह्न देकर अपर शिक्षा निदेशक का स्वागत
मिशन शिक्षण संवाद बरेली ने अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप का बुके देकर स्वागत किया। जिला संयोजक रूपेंद्र सिंह ने उन्हें मिशन शिक्षण संवाद का स्मृति चिह्न दिया और मिशन शिक्षण संवाद की गतिविधियों बारे में बताया। शिक्षण संवाद टीम ने गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणेश जी तस्वीर भी भेंट की। टीम मिशन शिक्षण संवाद ने ललिता प्रदीप का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला संयोजक प्रीति शर्मा, जिला कोर कमेटी के सदस्य नीतू चौधरी, बृजेश सिंह, जितेंद्र सिंह एवं रेखा शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।