रायबरेली: वैक्सीनेशन में हो रही भारी लापरवाही, जिम्मेदार मौन

रायबरेली। जिले के विकास क्षेत्र खीरों में वैक्सीनेशन में लगातार लापरवाही सामने आ रही है। कभी वैक्सीन न उपलब्ध होना तो कभी स्टाफ कम होने जैसे नए नए बहाने बनाकर वैक्सीनेशन में अड़चन खड़ी की जा रही है। जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकार कोरोना को हराने के लिए संकल्पित है और इसके बचाव …
रायबरेली। जिले के विकास क्षेत्र खीरों में वैक्सीनेशन में लगातार लापरवाही सामने आ रही है। कभी वैक्सीन न उपलब्ध होना तो कभी स्टाफ कम होने जैसे नए नए बहाने बनाकर वैक्सीनेशन में अड़चन खड़ी की जा रही है। जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकार कोरोना को हराने के लिए संकल्पित है और इसके बचाव के लिए पूरे देश में प्रतिदिन लाखों लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर न आए और यदि आती भी है तो जनहानि न हो इसके लिए एक पैर पर खड़ा है लेकिन ऐसी विषम स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य खीरों के वैक्सीनेशन कर्मचारी अपने काम के प्रति बिल्कुल गम्भीर नहीं हैं। प्रतिदिन मुख्यालय से पर्याप्त मात्रा में सीएचसी खीरों वैक्सीन भेजी जा रही है। पूरे क्षेत्र में प्रतिदिन शिविर लगाकर वैक्सीनेशन करने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसके क्रम में खीरों के ग्रामीण क्षेत्र में भी शिविर लग रहे है।
200 डोज लगाने के बाद वैक्सीनेशन हुआ बंद
गुरुवार को गांव मेड़ौली और गणेशपुर में 240 डोज लगवाने का कार्यक्रम निर्धारित था।मौके पर मात्र 200 लोगों को टीका लगने के बाद ड्यूटी में लगे कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन बंद कर दिया। प्रत्यक्ष उपस्थित लाभार्थियों की माने तो वैक्सीन की40 डोज अस्पताल वापस चली गयी लेकिन लाभार्थियों को टीका नहीं लगाया गया।इस संदर्भ में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर इफ़्तिख़ार भी स्पष्ट रूप से वैक्सीनेशन पूरा न हो पाने का कारण नहीं बता सके।