विद्युत जामवाल ने लाइव सेशन में सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद, एक्टर ने कही ये बात…

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से बेहद डिस्टर्ब और परेशान हैं। ऐसे में विद्युत जामवाल दोस्त को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव आए। इस दौरान एक्टर कभी रोते तो कभी सिद्धार्थ को याद करते नजर आएं। लाइव चैट में एक्टर ने बताया कि सिद्धार्थ जो सोचते …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से बेहद डिस्टर्ब और परेशान हैं। ऐसे में विद्युत जामवाल दोस्त को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव आए। इस दौरान एक्टर कभी रोते तो कभी सिद्धार्थ को याद करते नजर आएं। लाइव चैट में एक्टर ने बताया कि सिद्धार्थ जो सोचते थे वही बोलते थे। इसके साथ ही उन्होंने खिद को खुशकिस्मत भी बताया। उन्होंने कही कि उसकी दोस्ती मिलना एक खुशी की बात रहेगी। एक्टर हमेशा सिद्धार्थ शुक्ला को याद करेंगे।
इस लाइव सेशन के दौरान विद्युत ने फास्ट एंड फ्यूरियस का गाना भी शुक्ला को डेडिकेट किया है। विद्युत ने कहा, ” वो बहुत ही अमेजिंग आदमी था, उसमें कुछ भी निगेटिव नहीं था। वो चला गया और बहुत शान से गया।”
आपको बता दें, विद्युत जामवाल एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने मुंबई के ओशिवारा श्ममान घाट भी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वो पहली बार किसी क्रिमेशन पर गए थे। उनको वहां लगा कि भगवान क्रिमेट हो रहे हैं। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला पर बहुत गर्व करते हैं।