मुरादाबाद: शुरू हुआ बुखार के रोगियों की खोज का अभियान

मुरादाबाद: शुरू हुआ बुखार के रोगियों की खोज का अभियान

मुरादाबाद, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर जिले में भी सात से 16 सितंबर तक बुखार के रोगियों की खोज का अभियान मंगलवार से शुरू हो गया। आशा और आंगनबाड़ी की 2152 टीमें घर घर जाकर बुखार के मरीजों की खोज में जुट गई हैं। कई जगह शिविर लगाकर जांच भी की जा रही है। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर जिले में भी सात से 16 सितंबर तक बुखार के रोगियों की खोज का अभियान मंगलवार से शुरू हो गया। आशा और आंगनबाड़ी की 2152 टीमें घर घर जाकर बुखार के मरीजों की खोज में जुट गई हैं। कई जगह शिविर लगाकर जांच भी की जा रही है।

जिले वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया, टायफाइड बुखार के मरीजों की बड़ी संख्या सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहें हैं। मंगलवार को भी ओपीडी में तीन सौ से अधिक बुखार के मरीज इलाज के लिए पहुंचे। ऐसे में बुखार के बढ़ते कहर को देखते हुए यह अभियान चल रहा है। आशा और आंगनबाड़ी कर्मी जहां घरों में पहुंचकर सर्वे रिपोर्ट तैयार कर रही हैं, वहीं मलेरिया विभाग की ओर से शिविर लगाकर मरीजों के रक्त के नमूने लेकर बुखार की जांच की जा रही है।

मलेरिया विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी के अन्तर्गत सहसपुर सहित अन्य जगहों पर मरीजों के खून का नमूना लेकर स्लाइड बनाया। वहीं भोजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत मध्य देवीपुरा गांव में शिविर लगाकर चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की और जांच के लिए टीम ने रक्त के नमूने संकलित किए। बुखार के मरीज के इलाज के लिए सरकारी और निजी अस्पताल में 64 फीवर क्लीनिक भी खोले गए हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी डाँ. पीएन यादव ने बताया कि डेंगू व मलेरिया के मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए फागिंग कराने के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है। डिप्टी सीएमओ व संचारी रोग नियंत्रण के नोडल डाँ. संजीव बेलवाल ने बताया कि 16 सितंबर तक अभियान में बुखार के रोगियों की तलाश के साथ ही टीबी के नए रोगी भी खोजे जा रहे हैं।

इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के आयु के ऐसे लोगों को भी चिह्नित किया जाएगा जिन्होंने अभी तक कोरोना से बचाव के लिए अभी तक वैक्सीन के एक भी टीका नहीं लगवाया है। सीएमओ डाँ. एमसी गर्ग ने बताया कि बुखार के मरीजों की तलाश के लिए लगी टीमें शहर और देहात मिलाकर कुल 6,46,609 घरों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करेंगी। जहां मरीजों की संख्या अधिक होगी वहां जिला मुख्यालय से भी चिकित्सक भेजकर प्रभावी इलाज कराएंगे।

ताजा समाचार