रायबरेली: दबंगों ने रोका रास्ता, विरोध करने पर ब्लाक प्रमुख पर किया हमला

रायबरेली। महराजगंज कोतवाली के असनी गांव में दबंगों ने रास्ते मे कार लगाकर रास्ता रोक दिया। ब्लाक प्रमुख और उनके ट्रैक्टर चालक ने जब विरोध किया तो उनपर हमला करके जख्मी कर दिया। असनी चौराहे से ब्लाक प्रमुख राजकुमार पासी ट्रैक्टर ट्राली पर मौरंग लदवाकर चालक के साथ घर की ओर आ रहे थे। रास्ते …
रायबरेली। महराजगंज कोतवाली के असनी गांव में दबंगों ने रास्ते मे कार लगाकर रास्ता रोक दिया। ब्लाक प्रमुख और उनके ट्रैक्टर चालक ने जब विरोध किया तो उनपर हमला करके जख्मी कर दिया।
असनी चौराहे से ब्लाक प्रमुख राजकुमार पासी ट्रैक्टर ट्राली पर मौरंग लदवाकर चालक के साथ घर की ओर आ रहे थे। रास्ते में उनके ट्रैक्टर के सामने कुछ लोगों ने कार खड़ी कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने चालक संजय और ब्लॉक प्रमुख की जमकर पिटाई कर दी।
घटना की सूचना ब्लाक प्रमुख ने पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। प्रमुख ने अबतक तक कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी है।
प्रमुख ने बताया कि गांव के ही रहमत अली, मुनव्वर अली, राहुल सरवर के अलावा पांच अज्ञात लोगों ने उनके ट्रैक्टर के सामने अपनी कार गाड़ी लगा दी थी। ब्लॉक प्रमुख की पिटाई की खबर से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। उधर, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के सम्बंध में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। साथ ही अन्य आरोपितों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई होगी। एएसपी ने बताया कि गाड़ी निकालने के विवाद में घटना हुई। हमलावरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।