बरेली: तीन माह तक गन्ना मिल पर रहेगी जाम की समस्या

बरेली: तीन माह तक गन्ना मिल पर रहेगी जाम की समस्या

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पर रूट डायवर्जन के बाद शहर में जाम की समस्या बढ़ गई है। गन्ना मिल के पास अस्थायी रोडवेज बस अड्डा बनने के बाद वहां पर ऑटो वालों ने भी स्टैंड बना लिया है। जिससे एक साथ रोडवेज की बस और ऑटो के साथ प्राइवेट डग्गामार बसे खड़े होने से …

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक पर रूट डायवर्जन के बाद शहर में जाम की समस्या बढ़ गई है। गन्ना मिल के पास अस्थायी रोडवेज बस अड्डा बनने के बाद वहां पर ऑटो वालों ने भी स्टैंड बना लिया है। जिससे एक साथ रोडवेज की बस और ऑटो के साथ प्राइवेट डग्गामार बसे खड़े होने से हर रोज वाहन सवार जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं।

लाल फाटक निर्माण के चलते 90 दिन के लिए रूट डायवर्जन के चलते बदायूं, कासगंज, मथुरा मार्ग पर आने जाने वाली सभी रोडवेज बसों के लिए करगैना पुल (गन्ना मिल) पर अस्थाई रोडवेज बस अड्डा भी बनाया गया है। यहीं से सभी बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए रोडवेज के कर्मचारियों की ड्यूटी भी यहां पर लगाई गई है।

केवल बरेली और रुहेलखंड डिपो की बसों के लिए केवल मेंटेनेंस के लिए ही शहर में चौपुला पुल से होकर शहर के अंदर आने और जाने की अनुमति दी गई है। जिससे गन्ना मिल के पास जाम के हालात हर रोज हो रहे हैं। अस्थायी बस अड्डा बनने के बाद वहां पर ऑटो चालकों ने भी अपना स्टैंड बना लिया है। वही बदायूं और आंवला तक संचलित होने वाली बसे भी गन्ना मिल के पास खड़ी हो रही हैं। इससे हर रोज गन्ना मिल पर घंटो जाम लग रहा है।

चौपुला पुल पर ट्रक खराब होने से लगा जाम
चौपुला पुल पर रविवार सुबह ट्रक खराब होने से भयंकर जाम लग गया। जिससे पुल पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस भी कई घंटे तक जाम खुलवाने के जूझती रही। उसके बाद दोपहर में कही जाकर जब ट्रक सही हुआ तो जाम से निजात मिली।