गोरखपुर: सीएम योगी का ऐलान- 25 सितमंबर को हर ब्लॉक पर लगेगा गरीब कल्याण मेला

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का युद्धस्तरीय दौरा कर रहे है। रविवार को अपने गृह जनपद गोरखपुर महानगर में जलजमाव की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने मोहरीपुर और राप्तीनगर वार्ड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलनिकासी के तत्काल इंतजाम किए जाएं। इस दौरान मोहरीपुर के …
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का युद्धस्तरीय दौरा कर रहे है। रविवार को अपने गृह जनपद गोरखपुर महानगर में जलजमाव की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने मोहरीपुर और राप्तीनगर वार्ड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलनिकासी के तत्काल इंतजाम किए जाएं। इस दौरान मोहरीपुर के नुरुद्दीनचक में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करते हुए सीएम ने कहा कि 25 सितम्बर को हर ब्लॉक मुख्यालय पर गरीब कल्याण मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में स्वास्थ्य जांच के साथ ही गरीबों को तमाम कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
नुरुद्दीनचक में मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीब कल्याण मेले में गरीबों को जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज बनाए जाएंगे और वहीं उन्हें बैंकों से ऋण प्राप्त करने की सुविधा भी मिलेगी। सीएम योगी ने कहा कि भारी बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में जो वृद्धि हुई है, वैसा पिछले 50 सालों में नहीं देखा गया। संकट की इस घड़ी में सरकार हर व्यक्ति के साथ खड़ी है। हर पीड़ित को पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र को जलजमाव से राहत दिलाने के लिए कई पम्पिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। जलनिकासी के लिए प्रशासन अन्य अतिरिक्त इंतजाम भी कर रहा है।
तत्काल कच्चा नाला बनाकर करें जलनिकासी
रैम्पस स्कूल में स्वच्छता महाभियान का शुभारंभ करने के बाद सीएम योगी ने राप्तीनगर वार्ड के डॉक्टर्स एनक्लेव में जलजमाव की समस्या का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल से कॉलोनी तक वह पैदल ही पहुंच गए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को हिदायत दी कि पीडब्लूडी, जीडीए व नगर निगम मिलकर जलनिकासी की ठोस व स्थायी कार्ययोजना बनाएं। उसके पहले यहां तत्काल कच्चा नाला बनाकर जलनिकासी कराएं ताकि लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिल सके।