बरेली: रिद्धिमा में बना सौ वाद्ययंत्रों का संग्रहालय, मान्यता भी मिली

बरेली: रिद्धिमा में बना सौ वाद्ययंत्रों का संग्रहालय, मान्यता भी मिली

बरेली, अमृत विचार। श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा में सौ से ज्यादा वाद्ययंत्रों को संरक्षित कर संग्रहालय बनाया है। जिसमें केरल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल सहित देश के कोने-कोने से लाकर वाद्ययंत्रों को संरक्षित किया है। इसमें जोगी सारंगी, रावण हत्था, गुलगुबा, अलगोजा, एकतारा जैसे फोक वाद्ययंत्र के साथ ही विचित्र वीणा, रुद्र वीणा, सरस्वती वीणा, …

बरेली, अमृत विचार। श्री राममूर्ति स्मारक रिद्धिमा में सौ से ज्यादा वाद्ययंत्रों को संरक्षित कर संग्रहालय बनाया है। जिसमें केरल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल सहित देश के कोने-कोने से लाकर वाद्ययंत्रों को संरक्षित किया है। इसमें जोगी सारंगी, रावण हत्था, गुलगुबा, अलगोजा, एकतारा जैसे फोक वाद्ययंत्र के साथ ही विचित्र वीणा, रुद्र वीणा, सरस्वती वीणा, मयूरी वीणा, सुरबहार, दिलरुबा, पखावज, मृदंग, गोपीचंद, कश्मीरी सारंगी, संतूर, सारिंदा जैसे शास्त्रीय वाद्ययंत्र भी शामिल हैं। इसमें ज्यादातर विलुप्त श्रेणी में हैं।

रिद्धिमा के संग्रहालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति ने बताया कि अभी सौ और वाद्ययंत्रों की खोजबीन चल रही है। उन्होंने बताया कि रिद्धिमा को छत्तीसगढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से मान्यता मिल गई है। इसके तहत गायन, वादन, फाइन आर्ट, कथक, भरतनाट्यम आदि अनेक विद्याओं में छात्र-छात्राओं को चार वर्ष की मान्यता दी जाएगी। बताया कि दो सौ से ज्यादा वाद्ययंत्र अलग-अलग देशों में विभिन्न नामों से जाने जाते हैं।

रिद्धिमा के सेंटर हेड आशीष कुमार ने संस्थान की आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताया। सेंटर द्वारा 18 और 19 सितंबर को होने वाले दूसरे आल इंडिया पेंटिंग कंपटीशन में 10 वर्ष से 16 वर्ष, 17 से 22 वर्ष और 22 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में विभाजित किया गया है। यहां विजयी प्रतियोगियों को कैश अवार्ड से सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाएगा।

इनकी बनाई पेंटिंग्स भी यहां आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की जाएंगी। नवंबर में होने वाले थिएटर फेस्ट की भी जानकारी दी। कहा कि इंद्रधनुष नाम से होने वाला यह समारोह 9 से 14 नवंबर के बीच होगा। जिसमें परफार्म करने के लिए दिल्ली और मुंबई से टीमें आएंगी।

ताजा समाचार

लखनऊ : ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने जेवर व नकदी चुराये, CCTV Cameras में घटना कैद
Kannauj: RTE में अंधेरनगरी; कक्षा एक के बच्चे को किया फेल, बिना फीस वाले बच्चों को बिठा रहे अलग, समाज कल्याण मंत्री के पास पहुंचीं शिकायतें
लखनऊ : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस से सब्जीमंडी में अभद्रता, एक को शांति भंग में भेजा जेल, कई चिह्नित
Chitrakoot: भाजपा नेता के बेटे से मारपीट का आरोप, थाने में हंगामा, एसआई और एक पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, एएसपी को सौंपी गई जांच
पीलीभीत: दरोगा ने लड़की से कार में की गंदी बात ! प्रेमी के साथ भागी युवती की थी बरामद
फरेब का जाल : पहले युवती से की दोस्ती, फिर शारीरिक शोषण कर छीने दस्तावेज और वेतन