अल्मोड़ा: बीमार बाहर, आईसीयू में अस्पताल, यही है पहाड़ का हाल

अल्मोड़ा:  बीमार बाहर, आईसीयू में अस्पताल, यही है पहाड़ का हाल

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच जहां प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के दावे कर रही है। वहीं सरकार के दावों की पोल सेराघाट पीएचसी जैसे दुर्गम और सीमांत क्षेत्रों के अस्पतालों में खुल रही है। स्त्री रोग विशेषज्ञ की यहां सालों से तैनाती नहीं हो पाई है, तो छोटी-मोटी …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच जहां प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के दावे कर रही है। वहीं सरकार के दावों की पोल सेराघाट पीएचसी जैसे दुर्गम और सीमांत क्षेत्रों के अस्पतालों में खुल रही है। स्त्री रोग विशेषज्ञ की यहां सालों से तैनाती नहीं हो पाई है, तो छोटी-मोटी जांच के लिए भी रोगी को जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है।

भैंसियाछाना ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र में स्थित पीएचसी सेराघाट के ऊपर अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ तीनों जिलों की हजारों की ग्रामीण आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है, लेकिन अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का भारी अभाव है। अस्पताल में एंबुलेंस के आने-जाने के लिए बनाई गई सड़क भी बदहाल है।

अल्ट्रासाउंड, एक्सरे समेत कई जांचों का मरीजों को लाभ नहीं मिल पाता। स्त्री रोग संबंधी रोगों के इलाज के लिए मरीजों को 70 किमी से अधिक की दौड़ लगानी पड़ती है। अस्पताल के भवन की हालत जर्जर है। छत टपक रही है, अंदर रखी मशीनें जंक खा रही हैं तो दवाएं खराब हो रही हैं।

चिकित्सक के अवकाश में रहने पर रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और अस्पताल फार्मासिस्ट के भरोसे चलता है। स्थानीय लोगों ने कई बार यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग विभाग और जनप्रतिनिधियों से की, लेकिन किसी ने इस बदहाल अस्पताल की दशा सुधारने के लिए कोई कदम उठाना मुनासिब नहीं समझा। जिसका खामियाजा अब इस क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

सेराघाट में स्वास्थ्य सुविधाओं का हमेशा भारी अभाव रहता है। यहां एक चिकित्सक तैनात हैं, जबकि महिला चिकित्सक का पद सालों से रिक्त चल रहा है। अस्पताल की एंबुलेंस की हालत भी खस्ता है। एक एएनएम के भरोसे प्रसव होता है। कई बार विभाग से स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की मांग की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
-रेखा पांडे, ज्येष्ठ उपप्रमुख

सेराघाट पीएचसी में महिला चिकित्सक की तैनाती के प्रयास किए जा रहे हैं। जहां तक लैब टैक्नीशियन का मामला है, इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है। जिला स्तर से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के जितने प्रयास हो सकते हैं किए जा रहे हैं।
-डॉ. सविता हयांकी, सीएमओ, अल्मोड़ा