बरेली: शून्य अंक आने का फिर विरोध, फार्म नहीं भर पा रहे छात्र

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज के बीसीए के कई छात्रों के गणित में शून्य अंक आने का मामला अभी तक हल नहीं हो सका है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि रिजल्ट ठीक न होने की वजह से छात्र …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज के बीसीए के कई छात्रों के गणित में शून्य अंक आने का मामला अभी तक हल नहीं हो सका है। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि रिजल्ट ठीक न होने की वजह से छात्र अगले सेमेस्टर के फार्म नहीं भर पा रहे हैं। छात्रों के विरोध पर कुलपति प्रो. केपी सिंह ने छात्रों की समस्या सुनी।
एक साथ कई छात्रों के शून्य अंक आने के मामले को कुलपति ने गंभीरता से लिया। कुलपति ने छात्रों से रोल नंबर के साथ आवेदन मांगे हैं। इसके आधार पर छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं देखी जाएंगी। यदि उत्तर पुस्तिका में अंकों की गणना रह गई होगी या गलत मूल्यांकन होगा तो छात्रों का परिणाम सही किया जाएगा। यदि छात्रों ने सही से उत्तर नहीं दिए होंगे तो कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस संबंध में छात्रों ने 27 अगस्त को परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर शिकायत की थी। उस वक्त छात्रों ने दो दिन का समय दिया था लेकिन इस पर कोई कार्रवाई न होने पर मंगलवार को एक बार फिर से छात्रों ने विरोध किया।
एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री गौरव यादव ने बताया कि बीसीए द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 सितम्बर है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की कमी से छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। विरोध के दौरान एबीवीपी के महानगर विस्तारक आकाश, महानगर मंत्री हर्ष अग्रवाल, अमन तोमर, कुणाल जोशी, शिवम सक्सेना, आदित्य सक्सेना, श्रेयांश बाजपेई, आनन्द कठेरिया, शिवांग, ऋ षभ शर्मा, रिशु आदि कार्यकर्ता व छात्र मौजूद रहे। छात्रों की समस्या सुनने के दौरान कुलसचिव डा. राजीव कुमार, चीफ प्रॉक्टर जेएन मौर्य, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर एके सिंह व अन्य मौजूद रहे।