बरेली: नाला निर्माण नहीं होने से छोटी बिहार के लोग संकट में, गंदे पानी से निकलने को मजबूर

बरेली, अमृत विचार। शनिवार की देर रात हुई झमाझम बारिश से जहां सड़कें लबालब हो गयी। वहीं गली-मोहल्लों में भीषण जलभराव हो गया। छोटी बिहार, मुंशीनगर, बड़ी बिहार, पुराना शहर, जोगी नवादा, बिहारीपुर, हजियापुर समेत अन्य निचले मोहल्लों में नालियां चोक होने से ऐसा जलभराव हुआ कि देर रात बारिश का पानी सुबह जाकर निकला …
बरेली, अमृत विचार। शनिवार की देर रात हुई झमाझम बारिश से जहां सड़कें लबालब हो गयी। वहीं गली-मोहल्लों में भीषण जलभराव हो गया। छोटी बिहार, मुंशीनगर, बड़ी बिहार, पुराना शहर, जोगी नवादा, बिहारीपुर, हजियापुर समेत अन्य निचले मोहल्लों में नालियां चोक होने से ऐसा जलभराव हुआ कि देर रात बारिश का पानी सुबह जाकर निकला लेकिन जिन गलियों में सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, वहां गड्ढों में भीषण जलभराव है। छोटी बिहार में हालत ज्यादा खराब है। यहां कम बारिश से ही सड़कें लबालब हो जाती हैं।
बताते हैं कि यहां के लोग लंबे समय से नाला निर्माण की मांग उठा रहे हैं लेकिन नगर निगम ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से यहां स्थिति ज्यादा खराब है। मुन्नालाल कहते हैं कि छोटी बिहार में नाला निर्माण कराने के लिए कई बार नगर निगम में जाकर ज्ञापन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। यहां की सड़कों पर बिन बारिश के ही गंदा पानी भरा रहता है।
पानी ने रोका यातायात
बारिश बंद होने के करीब एक घंटे बाद भी सड़कों से पानी नहीं निकल पाया। दोपहर तक सड़कों पर कीचड़ ने दलदल का रूप ले लिया। कीचड़ की वजह से दोपहिया वाहन फिसलकर गिरते रहे। सिटी स्टेशन परिसर, सुभाषनगर पुलिया के नीचे करीब एक घंटे तक यातायात नहीं गुजर सका। इसी तरह डेलापीर, किला रोड, स्टेडियम रोड में बारिश शुरू होने के कुछ ही देर में सड़कों पर जलभराव हो गया। सिकलापुर, बांस मंडी, समेत कई जगहों पर जलभराव की स्थिति रही।
स्टेडियम रोड सहित कई जगहों पर फिसलते रहे वाहन
बारिश होने के बाद किला रोड, अलखनाथ मंदिर रोड पर मिट्टी होने से वाहन फिसलते रहे और जंक्शन रोड पर भी कीचड़ होने के कारण लोग परेशान रहे। निर्माणाधीन स्टेडियम रोड पर भी वाहनों के धंसने और फिसलने का सिलसिला जारी रहा। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के दौरान जलभराव हुआ था लेकिन बारिश बंद होने के कुछ देर बाद ही निकल गया।
यह भी पढ़ें-
बरेली: आशुतोष सिटी में दिनदहाड़े पुलिसकर्मी के घर से लाखों की चोरी