अमेरिका के जवाबी हमले में आतंकवादी समूह का षडयंत्रकारी मारा गया

अमेरिका के जवाबी हमले में आतंकवादी समूह का षडयंत्रकारी मारा गया

काबुल। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में शनिवार को इस्लामिक स्टेट-खोरासन (आईएस-के) के खिलाफ अमेरिका के जवाबी हमले में आतंकवादी समूह का एक सरगना मारा गया जिसे काबुल हमले का षडयंत्रकारी बताया गया है। अमेरिकन सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने आज आईएस-के खिलाफ जवाबी …

काबुल। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में शनिवार को इस्लामिक स्टेट-खोरासन (आईएस-के) के खिलाफ अमेरिका के जवाबी हमले में आतंकवादी समूह का एक सरगना मारा गया जिसे काबुल हमले का षडयंत्रकारी बताया गया है।

अमेरिकन सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने आज आईएस-के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में मानवरहित हवाई हमले में आतंकवादी समूह का सरगना मारा गया। हमले में किसी भी नागरिक के हताहत होने की रिपोर्टे नहीं है।

गौरतलब है कि आईएस-के ने गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के बाहर हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों सहित 120 से अधिक लोग मारे गए थे। रिपोर्टों के अनुसार, दोहरे आत्मघाती बम विस्फोटों में 1,300 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने का संकल्प लिया था। श्री बिडेन ने कहा था , “ हम माफ नहीं करेंगे। हम नहीं भूलेंगे। हम आपको ढूंढेंगे और आपको अंजाम भुगतना होगा।” व्हाइट हाउस के मुताबिक श्री बिडेन ने सैन्य कमांडरों को अफगानिस्तान में आईएस-के को निशाना बनाने के लिए सभी जरूरी मंजूरी दे दी है।

ताजा समाचार

Kanpur में चार लुटेरे गिरफ्तार, बोले- कर्ज की रकम चुकाने के लिए की थी लूट, तीन दिन तक पेट्रोल पंप की रेकी कर बनाया पूरा प्लान
कासगंज : किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू हलधर का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन
Agniveer Bharti 2025 : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, पहले दिन कानपुर के 1245 अभ्यर्थियों में 947 ने दिया Physical
लखीमपुर खीरी : डीएम ने वनटांगिया गांव में लगवाईं 34 सोलर लाइटें, ग्रामीणों को दिए कंबल
कवि कुमार विश्वास ने किये रामलला के दर्शन, मंदिर के विग्रह के समक्ष उनके छलके भाव
बलरामपुर: सामूहिक दुष्कर्म के तीन दोषियों को 20 साल की सजा, लगा इतने का जुर्माना