रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: किसान आंदोलन के चलते ट्रेनें कैंसिल, मिलेगा फुल रिफण्ड

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: किसान आंदोलन के चलते ट्रेनें कैंसिल, मिलेगा फुल रिफण्ड

लखनऊ। किसान आंदोलन के चलते उत्तर व पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने पंजाब की ओर से आवागमन करने वाली कई ट्रेनों को शनिवार तक निरस्त कर दिया है। इसके चलते लखनऊ से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। इसको लेकर रेलवे परिचालन अधिकारी चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर अलर्ट हैं। जिन …

लखनऊ। किसान आंदोलन के चलते उत्तर व पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने पंजाब की ओर से आवागमन करने वाली कई ट्रेनों को शनिवार तक निरस्त कर दिया है। इसके चलते लखनऊ से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। इसको लेकर रेलवे परिचालन अधिकारी चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर अलर्ट हैं। जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमे कानपुर सेन्ट्रल से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी, काठगोदाम से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष ट्रेन,काठगोदाम से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04668 काठगोदाम-कानपुर विशेष गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है।

सहरसा से 23 अगस्त प्रस्थान करने वाली 04687 सहरसा-अमृतसर विशेष ट्रेन निरस्त रही । यह जानकारी देते हुये उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि जो ट्रेनें किसान आंदोलन के चलते रद्द की गयी उनका टिकट कैंसिल कराने पर यात्रियों को फुल रिफण्ड दिया जायेगा । यात्रियों की असुविधा के लिए रेल प्रशासन यात्रियों से अपील किया है कि वह अपना टिकट कैंसिल कराकर रिफण्ड प्राप्त कर लें।

शार्टओरिजिनेशन, शार्ट टर्मिनेशन

वहीं दूसरी ओर जो ट्रेनें शार्ट ओरिजिनेशन,शार्ट टर्मिनेशन की गयी है उनमें वैष्णो देवी कटरा से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05656 वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी वैष्णो देवी कटरा से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी। इसी प्रकार अमृतसर से 24 अगस्त, को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जंक्शन से चलाई गई।

यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी। अमृतसर से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी दिल्ली जंक्शन से चलाई गयी। यह गाड़ी अमृतसर से दिल्ली जं. के बीच निरस्त रही। गोरखपुर से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी विशेष गाड़ी रूड़की जाएगी। यह गाड़ी रूड़की से जम्मूतवी के बीच निरस्त रहेगी।