हरदोई: दिनदहाड़े दाल व्यापारी के यहां लुटेरों ने बोला धावा, तिजोरी में रखी नकदी लेकर हुए फरार

हरदोई: दिनदहाड़े दाल व्यापारी के यहां लुटेरों ने बोला धावा, तिजोरी में रखी नकदी लेकर हुए फरार

हरदोई, अमृत विचार। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नघेटाटा रोड स्थित दाल व्यापारी संजय गुप्ता के यहां बेखौफ लुटेरे दिनदहाड़े लूट कर ले गए। घटना के संबंध में व्यापारी ने बताया कि वह दोपहर में खाना खाने गए थे। दुकान पर उनका कर्मचारी था तभी तीन नवयुवक दाल लेने के बहाने दुकान पर आए। उन्होंने …

हरदोई, अमृत विचार। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नघेटाटा रोड स्थित दाल व्यापारी संजय गुप्ता के यहां बेखौफ लुटेरे दिनदहाड़े लूट कर ले गए। घटना के संबंध में व्यापारी ने बताया कि वह दोपहर में खाना खाने गए थे। दुकान पर उनका कर्मचारी था तभी तीन नवयुवक दाल लेने के बहाने दुकान पर आए।

उन्होंने दाल का भाव पूछा तभी एक नवयुवक ने मुनीम पर तमंचा तान दिया और उनके हाथ पैर बांधकर गोदाम में डाल दिया। इसके बाद लुटेरे तिजोरी में रखा लगभग दो लाख रुपए लूटकर पैदल ही गली में टहलते हुए चले गए। दिनदहाड़े नगर के मुख्य व्यापारिक बाजार में हुई इस घटना से व्यापारियों व आम लोगों में भय व्याप्त है।

बताते चलें कि नगर में हाल ही में एक आभूषण व्यापारी की दुकान पर दबंग ने धमकी दी थी। गत दिवस बेनीगंज क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति से पचास हजार की की लूट हो गई। इससे पूर्व एक शराब व्यापारी को संडीला क्षेत्र में लूट लिया गया। गुरुवार को एक महिला से चेंन छीनने का प्रयास हुआ। मालूम हो कि इन दिनों जिले में चोरी लूट व हत्या की घटनाएं बढ़ गईं हैं।

एक सप्ताह पूर्व शहर कोतवाली से चंद कदम दूर मोहल्ला टिलिया में एक सेवानिवृत्त अध्यापिका के घर से चोरों ने लाखों की चोरी की थी।