हल्द्वानी: कुमाऊं के पांच रेलवे स्टेशनों को मिली पीसीबी की अनापत्ति

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के पांच रेलवे स्टेशनों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ‘कन्सेन्ट टू ऑपरेट अंडर एयर एंड वाटर एक्ट’ की अनापत्ति मिल गई है। इससे रेलवे प्रबंधन खासा उत्साहित है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण, रेल परिसर, स्टेशनों, प्लेटफार्म, ट्रेनों की …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के पांच रेलवे स्टेशनों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ‘कन्सेन्ट टू ऑपरेट अंडर एयर एंड वाटर एक्ट’ की अनापत्ति मिल गई है। इससे रेलवे प्रबंधन खासा उत्साहित है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण, रेल परिसर, स्टेशनों, प्लेटफार्म, ट्रेनों की साफ-सफाई, बोगियों में ग्रीन शौचालय, पानी का किफायती उपयोग, बारिश के पानी के संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का प्रावधान भी है । इसी क्रम में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के अंतर्गत ‘कन्सेन्ट टू आपरेट अंडर एयर एंड वाटर एक्ट’ के तहत कुमाऊं के हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी, काठगोदाम, लालकुआं और काशीपुर रेलवे स्टेशनों को अनापत्ति मिली है। यह अनापत्ति मिलने के बाद रेलवे की स्वच्छ भारत और पर्यावरण के प्रति संजीदगी दिखाई देती है।
पूर्वोत्तर रेलवे के इन स्टेशनों को भी मिली है अनापत्ति
पूर्वात्तर रेलवे में वाराणसी मंडल के बनारस, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर सिटी, बेल्थरा रोड, खोरासन रोड, देवरिया सदर, छपरा, मऊ, वाराणसी सिटी, सिवान, भटनी, लखनऊ मंडल लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, मनकापुर एवं बादशाहनगर और इज्जतनगर मंडल के बरेली सिटी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कासगंज एवं पीलीभीत शामिल हैं।
कुमाऊं के पांच रेलवे स्टेशनों को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से ‘कन्सेन्ट टू ऑपरेट अंडर एयर एंड वाटर एक्ट’ की अनापत्ति मिली है। यह अनापत्ति एनजीटी के पर्यावरण संरक्षण के निर्धारित मानकों का पालन करने पर मिलती है।
- राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल